ADVERTISEMENTREMOVE AD

ममता बनर्जी से मुलाकात के बाद जावेद अख्तर बोले- 'भारत को बदलाव की जरूरत'

Mamata Banerjee ने दिल्ली में नितिन गडकरी और कनिमोझी से भी मुलाकात की.

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने अपने दिल्ली दौरे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi), कांग्रेस अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी (Rahul Gandhi) से मुलाकात के बाद, 29 जुलाई को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, DMK सांसद कनिमोझी और लेखक-गीतकार जावेद अख्तर (Javed Akhtar) और एक्टर शबाना आजमी (Shabana Azmi) से मुलाकात की.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

जावेद अख्तर ने कहा- 'भारत को चाहिए बदलाव'

दिल्ली में ममता बनर्जी से मुलाकात के बाद जावेद अख्तर ने कहा कि भारत को बदलाव की जरूरत है. ममता बनर्जी के फ्रंट से लीड करने के सवाल पर अख्तर ने कहा, "हमारी छोटी सी बातचीत में, उन्होंने कभी नहीं कहा कि नेतृत्व उनकी प्राथमिकता है. वो परिवर्तन में विश्वास रखती हैं. पहले उन्होंने बंगाल के लिए लड़ाई लड़ी, और अब वो भारत में बदलाव के लिए लड़ना चाहती हैं. देश का नेतृत्व कौन करेगा ये जरूरी नहीं है, लेकिन हिंदुस्तान कैसे नेतृत्व करेगा ये ज्यादा जरूरी है."

"मुझे लगता है कि बदलाव की जरूरत है. देश में इस समय इतनी परेशानियां हैं... ध्रुवीकरण का मुद्दा है. कई आक्रामक बयान देते हैं, हिंसा की घटनाएं हैं. ये शर्मनाक है कि दिल्ली को सांप्रदायिक दंगे देखने पड़े."
जावेद अख्तर, लेखक-गीतकार

'खेला होबे' के नारे और क्या ये नारा पूरे देश में गूंजेगा, इस सवाल पर अख्तर ने कहा, "इसके लिए प्रूफ नहीं चाहिए. ये अब चर्चा से परे हैं."

न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, ममता बनर्जी ने जावेद अख्तर से 'खेला होबे' पर एक गाना लिखने के लिए कहा.

0

गडकरी संग परियोजनाओं पर की चर्चा

ममता बनर्जी ने केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की और अपने राज्य से जुड़ी कई सड़क और बुनियादी ढांचा परियोजनाओं पर चर्चा की. बैठक के बाद, उन्होंने कहा, "हमने सड़क और बुनियादी ढांचा परियोजनाओं से संबंधित मुद्दों पर चर्चा की, जिसमें परिवहन, सड़क संपर्क और इलेक्ट्रिक बसों की निर्माण इकाइयां शामिल हैं. हमने कोलकाता में कुछ फ्लाईओवर बनाने पर भी चर्चा की है."

बैठक के बाद, गडकरी के कार्यालय ने ट्वीट किया, "पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की. अधिकारियों की उपस्थिति में उन्होंने राज्य में शुरू की जा रही विभिन्न सड़क परियोजनाओं की समीक्षा की."

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कनिमोझी से भी मुलाकात

ममता बनर्जी ने DMK सांसद कनिमोझी से भी मुलाकात की. तृणमूल कांग्रेस (TMC) मे दोनों की मुलाकात की एक तस्वीर भी सोशल मीडिया पर पोस्ट की.

इससे पहले, बुधवार को ममता बनर्जी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की थी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×