ADVERTISEMENTREMOVE AD

PM मोदी से मुलाकात के बाद ममता बनर्जी की मांग- पेगासस पर बुलाई जाए सर्वदलीय बैठक

2024 के आम चुनाव से पहले विपक्ष को एकजुट करने की कोशिश की खबरों के बीच ममता बनर्जी दिल्ली दौरे पर

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और TMC सुप्रीमो ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) दिल्ली दौरे पर हैं. मंगलवार, 27 जुलाई को कांग्रेस नेताओं से मुलाकात के बाद ममता प्रधामंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) से मुलाकात करने पहुंचीं. मीटिंग के दौरान ममता बनर्जी ने कहा कि पीएम को पेगासस मुद्दे पर सर्वदलीय बैठक बुलानी चाहिए और इस मामले में सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में जांच होनी चाहिए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ममता और पीएम मोदी की मुलाकात को लेकर पीएमओ की तरफ से भी जानकारी देते हुए ट्वीट किया गया, जिसमें दोनों की तस्वीर भी शेयर की गई.

हालांकि पीएम मोदी और ममता बनर्जी के बीच पिछली मुलाकात कंट्रोवर्सी से भरी हुई थी.मई के महीने में चक्रवात यास से हुए नुकसान की समीक्षा के लिए प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में बंगाल में बैठक हुई थी. जिसमें ममता बनर्जी ने बहुत कम समय के लिए पीएम मोदी से मुलाकात की थी. अब इस विवाद के बाद दोनों के बीच पहली मुलाकात पर सबकी नजर थी .

बता दें कि ममता बनर्जी के दिल्ली दौरे को काफी अहम माना जा रहा है, बताया जा रहा है कि वो 2024 की तैयारियों के लिए दिल्ली आईं हैं.ममता बनर्जी का यह दौरा तब हो रहा है जब संसद अपने मानसून सत्र में है.ममता बनर्जी ने पहले ही स्पष्ट कर दिया था कि वह इस दौरे पर विपक्षी नेताओं के साथ मिलने वाली हैं. इसके पीछे उनके राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर की बड़ी भूमिका है.
0

ममता बनर्जी ने 27 जुलाई को 2024 लोकसभा चुनावों से पहले विपक्षी एकता बढ़ाने के कई संकेतों के बीच उन्होंने मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व वरिष्ठ कांग्रेस नेता कमलनाथ से मंगलवार दोपहर 2 बजे मुलाकात की.दोनों नेताओं के बीच करीब 40 मिनट तक यह मुलाकात चली.इस मुलाकात के बाद ममता बनर्जी कमलनाथ को दिल्ली स्थित टीएमसी के दफ्तर के बाहर तक छोड़ने आईं.इसके अलावा उन्होंने कांग्रेस नेता आनंद शर्मा से भी मुलाकात की.

  • 01/02

    कांग्रेस नेता कमलनाथ के साथ ममता बनर्जी

    (फोटो-एक्सेस बाइ क्विंट)

  • 02/02

    कांग्रेस नेता आनंद शर्मा के साथ ममता बनर्जी

    (फोटो-एक्सेस बाइ क्विंट)

ममता बनर्जी दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से भी मिलेंगी. हालांकि सोनिया गांधी से मुलाकात का कार्यक्रम अभी तय नहीं हुआ है.पिछले हफ्ते, तृणमूल के वार्षिक शहीद दिवस समारोह में, विपक्षी नेताओं का एक दल शामिल हुआ था. इसमें पी. चिदंबरम और दिग्विजय सिंह, शरद पवार, सुप्रिया सुले, राम गोपाल यादव , मनोज झा, तिरुचि शिवा और प्रियंका चतुर्वेदी ने हिस्सा लिया था.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×