पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे और मेडिकल के छात्र अबेश बनर्जी शुक्रवार को अपने प्रदर्शकारी सहयोगी चिकित्सकों के साथ खड़े नजर आए. फेसबुक पर डाली जानकारी के मुताबिक, अबेश बनर्जी केपीसी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के अध्यक्ष है. उन्हें एक रैली में देखा गया जिसमें उन्होंने एक तख्ती पकड़ी हुई थी, उस पर लिखा था,
आप कहते हैं हम भगवान है!! तो हम से कुत्तों की तरह व्यवहार क्यों?
अब कई लोग इसे ट्विटर पर भी शेयर कर रहे हैं.
एक दूसरे डॉक्टर ने उनकी तस्वीर को ट्वीट करते हुए लिखा, "ममता बनर्जी के भतीजे डॉक्टर अबेश बनर्जी, केपीसी मडिकल कॉलेज कोलकाता में!! डॉक्टरों को बचाएं."
इससे पहले, कोलकाता के महापौर फिरहाद हकीम की डॉक्टर बेटी ने चिकित्सकों की हड़ताल को संभालने के सरकार के तरीकों की आलोचना की. उन्होंने कहा कि चिकित्सकों को शांतिपूर्ण ढंग से आंदोलन करने और कार्यस्थल पर सुरक्षा की मांग करने का पूरा हक है.
एक फेसबुक पोस्ट में शब्बा हकीम ने बुधवार-मंगलवार की रात लोगों से सवाल पूछने को कहा कि "क्यों गुंडे अभी भी अस्पतालों के आसपास हैं और डॉक्टरों की पिटाई कर रहे हैं."
शब्बा हकीम ने सोशल नेटवर्किंग साइट पर बुधवार देर रात लिखा, "एक तृणमूल समर्थक के रूप में मैं मामले में हमारे नेता की चुप्पी और कोई कदम नहीं उठाने को लेकर शर्मिदा हूं." पोस्ट लिखे जाने के वक्त तक मुख्यमंत्री बनर्जी ने चिकित्सकों के मुद्दे पर कुछ नहीं कहा था.
देशभर के डॉक्टर लामबंद!
पश्चिम बंगाल में जूनियर डॉक्टरों के साथ मारपीट के बाद शुरू हुई हड़ताल अब मरीजों के लिए आफत बन रही है. इस हड़ताल की आग अब देशभर में फैलती जा रही है. बंगाल से लेकर दिल्ली, महाराष्ट्र, केरल, पंजाब, राजस्थान, कर्नाटक में हड़ताल की वजह से लाखों मरीजों का हाल बेहाल हैं.
देशभर के अस्पतालों में डॉक्टरों ने ओपीडी, रूटीन सर्जरी और नए रजिस्ट्रेशन बंद कर दी है, जिससे मरीजों और उनके परिजनों के लिए मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)