ADVERTISEMENTREMOVE AD

ममता बनर्जी ने की इस्तीफे की पेशकश, कहा- अब CM नहीं रहना चाहती

ममता बनर्जी ने बीजेपी और चुनाव आयोग पर लगाया बड़ा आरोप

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

तृणमूल कांग्रेस की नेता ममता बनर्जी ने पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफे की पेशकश की है. बनर्जी ने ये फैसला लोकसभा चुनाव में आए नतीजों को देखते हुए लिया है. ममता बनर्जी ने कहा है कि अब वह मुख्यमंत्री पद पर नहीं रहना चाहती हैं.

ममता बनर्जी ने कहा है कि वह कांग्रेस की तरह सरेंडर नहीं करेंगी. उन्होंने कहा कि उन्हें कुर्सी की परवाह नहीं है.

ममता बनर्जी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि उन्होंने पार्टी की बैठक में इस्तीफे की पेशकश की, लेकिन बड़े नेताओं ने उनकी पेशकश को स्वीकार नहीं किया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ममता के निशाने पर रहे बीजेपी और चुनाव आयोग

प्रेस कॉन्फ्रेंस में ममता बनर्जी ने बीजेपी और चुनाव आयोग को एक बार फिर आड़े हाथों लिया. उन्होंने बीजेपी पर विभाजन की राजनीति का आरोप लगाया और चुनाव आयोग पर पार्टी विशेष के लिए काम करने का आरोप लगाया.

ममता बनर्जी ने आरोप लगाते हुए कहा कि चुनाव के दौरान केंद्रीय बलों ने टीएमसी के खिलाफ काम किया है. उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान एक आपातकालीन स्थिति बनाई गई. जिसकी वजह से हिंदू-मुस्लिम विभाजन हो गया और वोट बंट गए.

हमें पूरी तरह समीक्षा करनी होगी: ममता

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी ने लोकसभा चुनाव में केंद्र और अपने राज्य में बीजेपी के स्तब्ध कर देने वाले प्रदर्शन पर कहा कि उनकी पार्टी चुनाव परिणाम की 'पूर्ण समीक्षा' करेगी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×