ADVERTISEMENTREMOVE AD

बंगाल में गुरुवार रात 10 बजे से चुनाव प्रचार पर रोक

रोड शो के दौरान अमित शाह के ट्रक पर पहले डंडे फेंके गए.

Updated
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा

कोलकाता में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के रोड शो में हुए हंगामे के बाद ममता बनर्जी विद्यासागर कॉलेज पहुंची. इससे पहले हंगामे के दौरान प्रदर्शनकारियों ने विद्यासागर कॉलेज में ईश्वर चंद्र विद्यासागर की मूर्ति तोड़ दी थी.

अब पश्चिम बंगाल में लगातार चल रहे सियासी ड्रामे के बाद अब चुनाव आयोग एक्शन मूड में दिखा. आयोग ने राज्य में चुनाव प्रचार पर गुरुवार रात 10 बजे से ही रोक लगा दी है. साथ ही राज्य सचिव को भी हटा दिया गया है. चुनाव आयोग ने ईश्वरचंद विद्यासागर की मूर्ति के साथ की गई बर्बरता की कड़ी निंदा भी की है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

10:48 AM , 15 May

चुनाव आयोग करेगा बैठक

पश्चिम बंगाल में हुई हिंसा पर आज चुनाव आयोग अहम बैठक करने जा रहा है. चुनाव आयोग के अधिकारी पश्चिम बंगाल के पोलिंग ऑब्जर्वर से इस मामले पर बातचीत करेंगे. यह बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होगी. बैठक के बाद आयोग कोई बड़ा फैसला भी ले सकता है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
12:11 AM , 15 May

टीएमसी ने चुनाव आयोग से मिलने का समय मांगा

आल इण्डिया तृणमूल कांग्रेस ने चुनाव आयोग से 15 मई को मिलने का समय मांगा है. पार्टी के संसदीय कमिटी के डेरेक ओब्रायन,सुखेंदु शेखर, मनीष गुप्ता और नदीमुल हक ने आयोग से मुलाकात का समय मांगा है.

10:58 PM , 14 May

ममता ने कहा, कल बीजेपी के खिलाफ विरोध रैली करेंगे

ममता बनर्जी ने कहा, “बेहद दुर्भाग्यपूर्ण घटना है. बीजेपी हताश है. वो हमारे आइकन का सम्मान भी नहीं करते हैं. वो विद्यासागर कॉलेज में उपद्रव कैसे मचा सकते हैं? हम कल एक विरोध रैली करेंगे.”

अमित शाह की रैली में हंगामे के दौरान प्रदर्शनकारियों ने विद्यासागर कॉलेज में ईश्वर चंद्र विद्यासागर की मूर्ति तोड़ दी. हंगामे के बाद देर रात ममता बनर्जी विद्यासागर कॉलेज भी पहुंची.

Published: 14 May 2019, 10:27 PM IST
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×