कोलकाता में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के रोड शो में हुए हंगामे के बाद ममता बनर्जी विद्यासागर कॉलेज पहुंची. इससे पहले हंगामे के दौरान प्रदर्शनकारियों ने विद्यासागर कॉलेज में ईश्वर चंद्र विद्यासागर की मूर्ति तोड़ दी थी.
अब पश्चिम बंगाल में लगातार चल रहे सियासी ड्रामे के बाद अब चुनाव आयोग एक्शन मूड में दिखा. आयोग ने राज्य में चुनाव प्रचार पर गुरुवार रात 10 बजे से ही रोक लगा दी है. साथ ही राज्य सचिव को भी हटा दिया गया है. चुनाव आयोग ने ईश्वरचंद विद्यासागर की मूर्ति के साथ की गई बर्बरता की कड़ी निंदा भी की है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
चुनाव आयोग करेगा बैठक
पश्चिम बंगाल में हुई हिंसा पर आज चुनाव आयोग अहम बैठक करने जा रहा है. चुनाव आयोग के अधिकारी पश्चिम बंगाल के पोलिंग ऑब्जर्वर से इस मामले पर बातचीत करेंगे. यह बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होगी. बैठक के बाद आयोग कोई बड़ा फैसला भी ले सकता है.
टीएमसी ने चुनाव आयोग से मिलने का समय मांगा
आल इण्डिया तृणमूल कांग्रेस ने चुनाव आयोग से 15 मई को मिलने का समय मांगा है. पार्टी के संसदीय कमिटी के डेरेक ओब्रायन,सुखेंदु शेखर, मनीष गुप्ता और नदीमुल हक ने आयोग से मुलाकात का समय मांगा है.
ममता ने कहा, कल बीजेपी के खिलाफ विरोध रैली करेंगे
ममता बनर्जी ने कहा, “बेहद दुर्भाग्यपूर्ण घटना है. बीजेपी हताश है. वो हमारे आइकन का सम्मान भी नहीं करते हैं. वो विद्यासागर कॉलेज में उपद्रव कैसे मचा सकते हैं? हम कल एक विरोध रैली करेंगे.”
अमित शाह की रैली में हंगामे के दौरान प्रदर्शनकारियों ने विद्यासागर कॉलेज में ईश्वर चंद्र विद्यासागर की मूर्ति तोड़ दी. हंगामे के बाद देर रात ममता बनर्जी विद्यासागर कॉलेज भी पहुंची.