ADVERTISEMENTREMOVE AD

कश्मीरी युवक की हिरासत में मौत,पुलिस ने सुसाइड करार दिया 

हंदवाड़े से गिरफ्तार युवक की पुलिस-लॉक में मौत पर उठ रहे हैं सवाल, आनन-फानन में दफनाने से बढ़ा शक 

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

जम्मू-कश्मीर पुलिस की ओर से हंदवाड़ा से हिरासत में लिया गया युवक 5 सितंबर को पुलिस लॉक-अप में मरा हुआ पाया गया. रेयाज अहमद ठेकरी नाम का यह युवक हदवांड़ा जिले के कलामाबाद का रहने वाला था. उसके पिता का नाम सलामुद्दीन ठेकरी है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पुलिस ने कहा, रेयाज ने लगाई फांसी

पुलिस रेयाज को गिरफ्तार कर बुधवार को हंदवाड़ा के कलामाबाद थाने ले आई थी. उस पर चोरी (धारा 379) , सरकारी मुलाजिमों को काम करने में बाधा डालने ( धारा 353) और जान-बूझ कर हमला करने (धारा 323) का आरोप है. पुलिस का कहना है कि उसे एक दूसरे आरोपी के साथ लॉक-अप में बंद किया गया था. बाद में उसे लॉक-अप के अटैच्ड टॉयलेट में मरा पाया गया. शुरुआती जांच में उसकी लाश टॉयलेट में रस्सी के फंदे से लटकी हुई पाई गई.

पुलिस ने कहा है कि चूंकि मौत पुलिस हिरासत में हुई है इसलिए सीआरपीसी की धारा 176 के तहत मजिस्ट्रेट जांच चल रही है. साथ ही पोस्टमार्टम से मौत की वजहों का पता किया जा रहा है.

एक स्थानीय पत्रकार ने हिरासत में इस मौत पर सवाल उठाया है.

इस बीच पुलिस ने कहा है कि युवक की लाश उसके परिवार को सौंप दी गई है.नाम न पब्लिश करने की शर्त पर एक स्थानीय शख्स ने ‘द क्विंट’ से कहा

पुलिस की ओर से परिवार को लाश सौंपे जाने के तुरंत बाद युवक का तुरंत अंतिम संस्कार कर दिया है. इतनी जल्दबाजी पुलिस के दबाव में की गई. घाटी में कम्यूनिकेशन लॉकडाउन के बाद युवक के कई रिश्तेदार नहीं पहुंच सके.कुछ स्थानीय लोगों ने बताया था कि इस मामले को लेकर छोटा-मोटा प्रदर्शन भी हुआ. हालांकि पुलिस की भारी मौजूदगी की वजह से लोग जल्दी शांत हो गए.

द क्विंट’ ने इस मामले में हंदवाड़ा के एसएसपी आशीष मिश्रा और एसएसपी सिक्योरिटी इम्तियाज हुसैन से बात की. दोनोें पुलिस अफसरों ने युवक की मौत की पुष्टि कर दी है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×