हरिद्वार में एक शख्स किस-किस तरह की चीजें खाकर अपना पेट भरता है, यह सुनकर आप यकीनन हैरत में पड़ जाएंगे. ये जनाब मिट्टी, बालू, पत्थर जैसी चीजें न केवल खाते हैं, बल्कि उसे आसानी से हजम भी कर जाते हैं.
रामेश्वर नाम के इस शख्स ने मिट्टी-कंकड़ खाना क्यों शुरू किया, यह बात तो और भी अजीब है. इस बारे में रामेश्वर ने बताया,
पहले मुझे सेहत संबंधी कुछ परेशानी थी. पर जब से मैंने मिट्टी-बालू खाना शुरू किया है, तब से मैं बेहतर महसूस कर रहा हूं. अब मैं पूरी तरह ठीक हूं.
‘डॉक्टर के पास जाने की क्या जरूरत है’
जब रामेश्वर से कहा गया कि वे डॉक्टर से अपना इलाज क्यों नहीं करवाते, तो उनका जवाब था कि जब वे पूरी तरह ही ठीक हैं, तो उन्हें डॉक्टर के पास जाने की क्या जरूरत है.
बहरहाल, रामेश्वर की यह आदत बरबस ही लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच रही है. उनका यह खान-पान सेहत के कितना नुकसानदेह हो सकता है, यह डॉक्टरों के लिए शोध का विषय है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)