ADVERTISEMENTREMOVE AD

मध्य प्रदेश:पिटाई के बाद युवक से जूतों पर रगड़वाई नाक,वीडियो वायरल

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

मध्य प्रदेश के मंदसौर में एक विवाह समारोह में कुछ लोगों ने एक युवक की पहले पिटाई की और फिर उसे वहां मौजूद लोगों के जूतों पर नाक रगड़ने को मजबूर किया. इस घटना के बाद पीड़ित युवक लापता है. युवक की पिटाई के दौरान उसका वीडियो भी बनाया गया. अब पुलिस इस वीडियो के आधार पर आरोपियों की तलाश कर रही है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

शादी समारोह में कहा-सुनी के बाद हुई मारपीट

पुलिस के मुताबिक मंदसौर में एक विवाह समारोह के दौरान दो लोगों में किसी बात पर कहा-सुनी हो गई. इसके बाद कुछ लोगों ने एक शख्स की पिटाई कर दी अपने जूतों पर नाक रगड़ने के लिए मजबूर किया. सब-डिवीजनल पुलिस ऑफिसर दिलीप सिंह बिलवाल ने कहा कि इस घटना का वीडियो पुलिस के पास है. आरोपियों की तलाश की जा रही है. मामले की जांच के लिए सीनियर पुलिस अफसरों की एक टीम तलाश की गई है.

मध्य प्रदेश में बढ़ते जा रहे हैं भीड़ के हमले

मध्य प्रदेश में हाल के दिनों में भीड़ की ओर से लोगों को प्रताड़ित करने के कई मामले सामने आए हैं. राज्य के कई हिस्सों में लोगों ने कानून हाथ में लेकर राह चलते लोगों पर हमला किया है. एक महीने पहले सिवनी में कथित तौर पर गोमांस ले जाने के शक में  गोरक्षकों ने एक मुस्लिम महिला सहित तीन लोगों की बेरहमी से पिटाई कर दी.

इस मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया था. इस संबंध में वायरल हुए एक वीडियो में गोरक्षक पीड़ितों से जबरन जय श्रीराम के नारे लगवाते देखे जा सकते हैं. घटना 22 मई की थी लेकिन 24 मई को वीडियो वायरल होने के बाद इसका संज्ञान लिया गया गया. वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि इन गोरक्षकों ने डंडों से युवकों की पिटाई की. इन गोरक्षकों ने एक-एक कर युवकों को पेड़ से बांधा और बेरहमी से इनकी पिटाई की. इन मामलों के बाद कमलनाथ सरकार की कड़ी आलोचना हो रही थी. यह तक कहा गया कि इस सरकार में पिछली बीजेपी सरकार से ज्यादा भीड़ के हमले बढ़ गए हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×