ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिल्ली:1984 सिख दंगों के दोषी को अकाली दल विधायक ने मारा थप्पड़

पुलिस दोषी को ले जा रही थी, तभी मंजिंदर सिंह ने अचानक दोषियों पर हमला बोल दिया

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

दिल्ली पटियाला हाउस कोर्ट में गुरुवार को सुनवाई के लिए पहुंचे 1984 सिख दंगों के दोषियों पर मंजिंदर सिंह सिरसा ने हमला बोल दिया. दिल्ली से अकाली दल विधायक मंजिंदर सिंह सिरसा ने एक दोषी को थप्पड़ मार दिया. इस घटना की वीडियो भी सामने आया है.

वीडियो में देखा जा सकता है कि पुलिस दोषी को ले जा रही थी, तभी मंजिंदर सिंह ने अचानक दोषियों पर हमला बोल दिया. इसके बाद पुलिस ने तुरंत बीच बचाव किया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

देखिए वीडियो-

इस मुद्दे पर जब मंजिंदर सिंह से पूछा गया तो उन्होंने कहा, “1984 में निर्दोषों की हत्या की गई. उसके लोग हमारे आसपास घूम रहे हैं. वो नारे लगा रहे थे कि हमें दोबारा 1984 याद दिलाएंगे.”

20 नवंबर को सुनाई जाएगी दोषियों को सजा

दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने बुधवार को 1984 सिख विरोधी दंगों के लिए दो लोगों को दोषी ठहराया था. एडिशनल सीजन जज अजय पांडेय ने हत्या की कोशिश, डकैती और घातक हथियारों से जानबूझकर नुकसान पहुंचाने समेत भारतीय दंड संहिता की कई धाराओं के तहत नरेश शेरावत और यशपाल सिंह को दोषी ठहराया. अब 20 नवंबर को दोषियों की सजा पर कोर्ट फैसला सुनाएगी.

नरेश और यशपाल पर 1984 दंगों के दौरान दक्षिण दिल्ली के महिपालपुर इलाके में हरदेव सिंह और अवतार सिंह की हत्या करने का मामला है. पीड़ितों के भाई संतोख सिंह की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया था. 1994 में पुलिस ने सबूतों के अभाव में मामला बंद करना चाहा था. लेकिन विशेष जांच दल (एसआईटी) ने मामले की जांच फिर से शुरू की.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×