ADVERTISEMENTREMOVE AD

मुजफ्फरपुर केस: पूर्व मंत्री वर्मा पर आर्म्स एक्ट के तहत FIR दर्ज

छापे के दौरान वर्मा के ससुराल में 50 कारतूस मिलने के बाद उनके और पति चंद्रशेखर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

मुजफ्फरपुर शेल्टर होम रेप केस में बिहार की पूर्व समाज कल्याण मंत्री मंजू वर्मा के 4 जिलों के 12 ठिकानों पर सीबीआई ने छापेमारी की है. इस दौरान मंजू वर्मा के ससुराल में छापे के दौरान 50 कारतूस मिलने के बाद वर्मा और उनके पति के खिलाफ FIR दर्ज कर ली गई है.

स्थानीय पुलिस ने बताया कि छापे के दौरान वर्मा के ससुराल में 50 कारतूस मिलने के बाद उनके और पति चंद्रशेखर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. ये कारतूस अलग-अलग हथियारों के हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बता दें, इस साल जनवरी से जून के बीच मंजू वर्मा के पति चंद्रशेखर ने मुजफ्फरपुर शेल्टर होम मामले के मुख्य आरोपी ब्रजेश ठाकुर से 17 बार बात की थी. इस बात का खुलासा होने के बाद मंजू वर्मा ने राज्य की समाज कल्याण मंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया था.

ब्रजेश ठाकुर समेत 10 आरोपियों की रिमांड बढ़ी

इससे पहले मुजफ्फरपुर शेल्टर होम मामले में मुख्य आरोपी ब्रजेश ठाकुर समेत सभी 10 आरोपियों की न्यायिक रिमांड अदालत ने 12 सितंबर तक के लिए बढ़ा दी है. विशेष पोक्सो जस्टिस आर पी तिवारी ने ये आदेश पारित किया. सभी आरोपियों को जेल से वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए पेश किया गया.

दरअसल, आठ अगस्त की घटना के मद्देनजर आरोपियों को व्यक्तिगत रूप से कोर्ट में पेश नहीं किया गया. आठ अगस्त को कुछ लोगों ने मुख्य आरोपी ठाकुर पर हमला किया था और उसके चेहरे पर काली स्याही फेंक दी थी. इसके बाद ठाकुर ने कोर्ट से कहा कि उसकी जान को खतरा है क्योंकि उसे जेल में एक माओवादी के साथ रखा गया है.

हालांकि कोर्ट ने मामले में ये कहते हुए हस्तक्षेप से इनकार कर दिया कि कैदियों को कहां रखा जाए, ये जेल अधिकारियों पर निर्भर करता है.

ये भी पढ़ें- शेल्टर होम रेप केस में आरोपी ब्रजेश ठाकुर आखिर है कौन?

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×