ADVERTISEMENTREMOVE AD

मुजफ्फरपुर कांड | महिला होने की सजा मिली: पूर्व मंत्री मंजू वर्मा

मंजू वर्मा की आज आर्म्स एक्ट में पेशी हुई, इस दौरान उनके पति भी साथ थे

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

आर्म्स एक्ट के मामले में पूर्व मंत्री मंजू वर्मा और उनके पति चंद्रशेखर की आज बेगूसराय के मंझौल डिवीजन कोर्ट में पेश किया गया. पेशी कै दौरान वर्मा ने कहा कि उन्हें महिला और कमजोर समुदाय से होने के चलते परेशान किया जा रहा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
मुझे पिछले चार महीनें से क्यों टॉर्चर किया जा रहा है. मुझे निशाना बनाया जा रहा है क्योंकि मैं समाज के कमजोर तबके से आतीं हूं, मैं कुशवाहा समुदाय से आती हूं, क्योंकि मैं एक महिला हूं.
मंजू वर्मा

मंजू वर्मा ने इस दौरान नेताओं को भी जमकर कोसा. पेशी के बाद मंजू वर्मा और चंद्रशेखर वर्मा को जेल भेज दिया गया.

क्या है मामला

मुजफ्फरपुर बालिका गृह कांड में नाम सामने आने करे बाद मंजू वर्मा के घर 17 अगस्त को छापा मारा गया था. इसमें उनके घर से 50 अवैध कारतूस मिले थे. इसके बाद उन पर आर्म्स एक्ट लगाया गया था.

मामले में एक महीने की फरारी के बाद 20 अक्टूबर को उनके पति ने कोर्ट के सामने सरेंडर कर दिया था. वहीं 20 नवंबर को मंजू वर्मा ने कोर्ट में सरेंडर किया था. इसके बाद उन्हें एक दिसंबर तक जूडिशियल कस्टडी में भेज दिया था. मामले की अगली पेशी 13 दिसंबर को है.

मुजफ्फरपुर कांड में 34 बच्चियों के साथ रेप की पुष्टि हुई थी. इसमें मुख्य आरोपी ब्रजेश ठाकुर है. मंजू वर्मा के पति पर ब्रजेश ठाकुर के साथ संबंध होने का आरोप है. इसी के बाद मंजू वर्मा निशाने पर आईं थीं और उन्हें इस्तीफा देना पड़ा था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×