ADVERTISEMENTREMOVE AD

मनमोहन सिंह का शायराना सबक- ‘मजहब नहीं सिखाता, आपस में बैर रखना’

ईद मिलन समारोह में बोले मनमोहन सिंह- हिंदुस्तान के लोगों को करनी होगी हिंदुस्तान की हिफाजत

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

देश के अलग-अलग हिस्सों में गोहत्या के नाम विशेष समुदाय के लोगों को भीड़ द्वारा निशाना बनाए जाने की पूर्व पीएम मनमोहन सिंह ने निंदा की है. पूर्व पीएम मनमोहन सिंह ने कहा कि देश का माहौल दिनोंदिन खराब हो रहा है ऐसे में हिंदुस्तान में रहने वाले तमाम लोगों को ही हिंदुस्तान की हिफाजत करनी होगी.

राजधानी दिल्ली में आयोजित ईद मिलन समारोह को संबोधित करते हुए मनमोहन सिंह ने मौजूदा हालातों पर दुख प्रकट किया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
हम हिंदुस्तान में रहने वाले तमाम बाशिंदों को कंधे से कंधा मिलाकर हिंदुस्तान की हिफाजत करनी है. हमारे कानून और संविधान ने हमें जो सबक दिया है, ऐसा माहौल पैदा करें कि सब भाईचारे से गले मिलें. मजहब के नाम पर जो गलत असर फैलाया जा रहा है, मुझे अलम्मा इकबाल की एक नज्म याद आती है....मजहब नहीं सिखाता....आपस में बैर रखना.
मनमोहन सिंह, पूर्व प्रधानमंत्री

देश के अलग-अलग हिस्सों में मॉब लिंचिंग के जरिये एक विशेष समुदाय के लोगों को निशाना बनाए जाने के मामलों में बढोतरी हुई है. इसे लेकर तमाम सामाजिक संगठन देशभर में #NotInMyName के तहत विरोध प्रदर्शन भी कर रहे हैं. इसका कांग्रेस समेत कई दूसरे राजनीतिक दल भी समर्थन कर रहे हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×