ADVERTISEMENTREMOVE AD

मन की बात | कश्‍मीर में विकास की राह की बाधाएं दूर कर रहे हैं:मोदी

मोदी अपने दूसरे कार्यकाल के दौरान दूसरी बार देशवासियों से ‘मन की बात’ कहने जा रहे हैं.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने दूसरे कार्यकाल के दौरान दूसरी बार देशवासियों से ‘मन की बात’ की. इस खास प्रोग्राम में मोदी अक्‍सर सामाजिक और कुछ ताजातरीन मुद्दों पर अपनी राय रखते हैं. ‘मन की बात’ में पीएम मोदी के संबोधन से जुड़े अपडेट आप इस लाइव ब्‍लॉग में देख सकते हैं.

11:33 AM , 28 Jul

'चंद्रयान 2' मिशन पर बोले मोदी:

  • मुझे पूरा विश्वास है कि आपको आसमान के भी पार, अंतरिक्ष में भारत की सफलता के बारे में जरूर गर्व हुआ होगा
  • चंद्रयान 2 मिशन ने एक बार फिर यह साबित किया है कि जब बात नए-नए क्षेत्र में कुछ नया कर गुजरने की हो, तो हमारे वैज्ञानिक सर्वश्रेष्ठ हैं, विश्व-स्तरीय हैं
  • हमें याद रखना चाहिए कि जीवन में भी मुश्किलों को पार करने का सामर्थ्य हमारे भीतर ही है
  • ‘मन की बात’ के माध्यम से मैं देश के विद्यार्थी दोस्तों के साथ, युवा साथियों के साथ एक बहुत ही दिलचस्प प्रतियोगिता के बारे में जानकारी साझा करना चाहता हूं
  • मैं स्कूलों से, अभिभावकों से, उत्साही आचार्यों और शिक्षकों से, विशेष आग्रह करता हूं कि वे अपने स्कूल को विजयी बनाने के लिए भरसक मेहनत करें
  • इनाम के रूप में सर्वाधिक स्कोर करने वाले बच्चों को 7 सितंबर को श्रीहरिकोटा में Chandrayaan 2 की लैडिंग के क्षण का साक्षी बनने का मौका मिलेगा
  • इसके लिए आपको Quiz में हिस्सा लेना होगा, सबसे ज्यादा अंक लाना होगा, आपको विजयी होना होगा

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

ADVERTISEMENTREMOVE AD
11:21 AM , 28 Jul

कश्‍मीर में विकास कार्य में बाधाएं दूर कर रहे हैं:मोदी

  • कश्‍मीर के गांव में विकास की जानकारी दी जा रही है.
  • विकास के काम में बाधाओं को दूर कर रहे हैं
  • गांव-गांव जागरूकता कैंप लगाए जा रहे हैं.
  • 'खेलो इंडिया' के तहत कश्‍मीर में कार्यक्रम हुए
  • विकास की शक्‍ति हमेशा बम-बंदूक पर भारी
11:14 AM , 28 Jul

जल-संरक्षण पर पीएम मोदी ने कहा:

  • मेरे कहने से पहले भी जल संरक्षण आपके दिल को छूने वाला विषय था, सामान्य मानव की पसंदीदा विषय था.
  • मैं अनुभव कर रहा हूं कि पानी के विषय ने इन दिनों हिन्दुस्तान के दिलों को झकझोर दिया है.
  • सरकार हो, NGOs हो, जल संरक्षण के लिए युद्धस्तर पर कुछ न कुछ कर रहे हैं.
  • सामूहिकता का सामर्थ्य देखकर, मन को बहुत अच्छा लग रहा है, बहुत संतोष हो रहा है.
  • मेघालय देश का पहला ऐसा राज्य बन गया है, जिसने अपनी जल-नीति तैयार की है, राज्य सरकार को बधाई.
  • हरियाणा में, उन फसलों की खेती को बढ़ावा दिया जा रहा है, जिनमें कम पानी की जरूरत होती है और किसान का भी कोई नुकसान नहीं होता है.
  • त्योहारों के अवसर पर कई मेले लगते हैं. जल संरक्षण के लिए इन मेलों का भी उपयोग करें.
11:12 AM , 28 Jul

आपकी ही बातों को ‘मन की बात’ के धागे में पिरोकर बांटना चाहता हूं: मोदी

पीएम मोदी ने कहा:

''मन की बात हमेशा की तरह, मेरी तरफ से भी और आपकी तरफ से भी एक प्रतीक्षा रहती है. आप ही की बातों को, इस ‘मन की बात’ के धागे में पिरोकर के फिर से एक बार आपको बांटना चाहता हूं.''

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Published: 28 Jul 2019, 8:18 AM IST
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×