मराठा क्रांति मंच ने मुंबई बंद वापस लिया
ठाणे और नवी मुंबई में बंद जारी
मुंबई में बसों में लगाई आग, ठाणे में लोकल ट्रेन रोकी
ठाणे में जबरन दुकानों को कराया गया बंद
औरंगाबाद में एक और आदमी ने की खुदकुशी
सरकारी नौकरियों-शिक्षण संस्थानों में आरक्षण की मांग
शिवसेना विधायक ने आंदोलन के समर्थन में इस्तीफा दिया
महाराष्ट्र के औरंगाबाद से शिवसेना के एक विधायक ने मराठा आरक्षण मांग के समर्थन में आज इस्तीफे की पेशकश की. शिवसेना विधायक हर्षवर्धन जाधव कन्नड़ विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं. उन्होंने हाल में ऐलान किया था कि यदि आंदोलन मराठा समुदाय की मांगों को पूरा नहीं किया गया तो वह इस्तीफा दे देंगे. जाधव बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष रावसाहेब दानवे के दामाद हैं.
जाधव ने बताया कि उन्होंने अपना इस्तीफा विधानसभाध्यक्ष को ईमेल कर दिया है और वह गुरुवार को निजी तौर पर भी सौंपेंगे. राज्य और केंद्र सरकारों में बीजेपी एनडीए सरकारों की घटक शिवसेना के 288 सदस्यीय सदन में 63 विधायक हैं.
6 घंटे बाद खुला मुंबई-पुणे हाइवे
6 घंटे लगातार बंद रहने के बाद मुंबई-पुणे हाइवे अब खुल गया है. हाइवे खुलवाने की कोशिश में पुलिस ने वाशी में प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज किया.
मराठा क्रांति मंच ने मुंबई बंद वापस लिया
मराठा आरक्षण की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे मराठा क्रांति मंच ने मुंबई बंद वापस लेने का ऐलान किया है. लेकिन ठाणे और नवी मुंबई समेत महाराष्ट्र के बाकी शहरों में बंद अब भी जारी है.