ADVERTISEMENTREMOVE AD

गूगल मैप पर अब ‘मारियो’ दिखाएगा रास्ता,ये है एक्टिव करने का तरीका

एंड्रॉयड और आईओएस दोनों ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए लॉन्च

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

नब्बे के दशक में जन्में बच्चों में से तमाम बच्चों को ‘मारियो’ तो जरूर याद होगा. ‘मारियो’ एक वीडियो गेम है, जो नब्बे के दशक में आया था. इस गेम को काफी पसंद किया गया, खास तौर पर गेम में दिखने वाले ‘मारियो’ किरदार को. इस वीडियो गेम में खेलने वाले को ‘मारियो’ को चलाना होता था. ‘मारियो’ को रास्ते में आने वाली बाधाओं को पार कर मंजिल तक पहुंचना होता था. लेकिन अब उल्टा होने वाला है. ‘मारियो’ फिर आ चुका है. लेकिन अब यह आपको गूगल मैप पर राह दिखाने आया है.

दरअसल, गूगल दस मार्च को 'मारियो डे' के तौर पर यह साल सेलिब्रेट कर रहा है. इसके लिए गूगल ने मारियो गेम बनाने वाली कंपनी निन्टेंडो से करार किया है. इस करार के बाद गूगल मैप पर मारियो राह दिखाएगा. यह एंड्रॉयड और आईओएस दोनों ही ऑपरेटिंग सिस्टम्स पर काम करेगा. पहले गूगल मैप में नेविगेशन के दौरान तीर चलता हुआ दिखाई देता था. अब उस तीर की जगह पर ‘मारियो’ अपनी कार में बैठकर चलता हुआ दिखाई देगा और आपको रास्ता बताएगा.

हालांकि, गूगल के प्रवक्ता ने कहा है कि इसके लिए निनटेन्डो और गूगल के बीच कोई पैसे की डील नहीं हुई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
एंड्रॉयड और आईओएस दोनों ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए लॉन्च

मैप पर कैसे एक्टिवेट करें मारियो?

गूगल मैप में मारियो को लाने के लिए अपने स्मार्टफोन में आपको गूगल मैप को अपडेट करना होगा. प्ले स्टोर या ऐप स्टोर से गूगल मैप को अपडेट करने के बाद आपको अपना डेस्टिनेशन डालना होगा.

जैसे ही आप डेस्टिनेशन डालेंगे, तो START वाले ऑप्शन के ठीक बगल में एक ‘?’ दिखेगा. इस पर क्लिक करते ही आपका 'मारियो मोड' ऐक्टिवेट हो जाएगा और फिर आप नेविगेशन स्टार्ट कर सकते हैं. नेविगेशन के दौरान पहले जहां आपको तीर चलता हुआ दिखाई देता था, अब वहां आपको मारियो अपनी कार में बैठा दिखाई देगा और आपको रास्ता बताता नजर आएगा. 'मारियो मोड' आपके गूगल मैप में 10 मार्च से एक्टिवेट है और पूरे एक हफ्ते तक चलेगा.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×