38-38 सीटों पर लड़ेंगी एसपी-बीएसपी
मायावती ने यूपी में गठबंधन का ऐलान कर दिया है. 2019 आम चुनाव में एसपी और बीएसपी 38-38 सीटों पर चुनाव लड़ने जा रहे हैं. 2 सीटें यानी अमेठी और रायबरेली को उन्होंने कांग्रेस के लिए छोड़ दिया है तो वहीं बाकी 2 सीटों को अन्य साथियों के लिए छोड़ दिया गया है.
एक साथ दिख रहे हैं समाजवादी पार्टी और बीएसपी के झंडे
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
गठबंधन की उम्र ज्यादा नहीं होती: जेटली
उधर लखनऊ में मायावती और अखिलेश का गठबंधन हुआ और यहां दिल्ली में वित्तमंत्री अरुण जेटली ने कह दिया कि गठबंधन की उम्र ज्यादा नहीं होती. जेटली का कहना है कि देश में फिर से बीजेपी की ही सरकार बनने जा रही है और मोदी के सामने एक भी गठबंधन नहीं टिकेगा. ऐसे डरावने गठबंधनों से देश को खतरा है.
प्रधानमंत्री पद को लेकर अरुण जेटली बोले, “कांग्रेस का शहजादा हो, बंगाल की दीदी हो, आंध्रप्रदेश के बाबू हों, यूपी की बहनजी हो, सब दिल में इच्छा रखते हैं और सबकी तलवारें बाद में निकलेंगी.”
चाहूंगा इस बार भी यूपी से ही प्रधानमंत्री मिले: अखिलेश
बसपा सुप्रीमो मायावती को प्रधानमंत्री बनाने के सवाल पर सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश ने हमेशा प्रधानमंत्री दिया है, मैं चाहूंगा कि इस बार भी यूपी से प्रधानमंत्री मिले.
2022 का विधानसभा चुनाव भी साथ लड़ेंगे: मायावती
बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा कि सपा और बसपा का गठबंधन स्थायी है और लंबे समय तक चलेगा. 2019 में नहीं हम 2022 का आम विधान चुनाव भी साथ लड़ेंगे. इसके बाद भी हम साथ में चुनाव लड़ेंगे.