ADVERTISEMENTREMOVE AD

महबूबा मुफ्ती की अमित शाह को चेतावनी, ‘अगर आर्टिकल 370 हटा तो...’

“जिस तरह फिलिस्तीन पर इजरायल का कब्जा है, उसी तरह जम्मू-कश्मीर में हिंदुस्तान का कब्जा होगा”

Published
भारत
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी चीफ महबूबा मुफ्ती ने एक चुनावी रैली में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह को चेतावनी दी है. उन्होंने कहा कि अगर जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटा ली जाती है, तो वहां इजरायल-फिलिस्तीन जैसे हालात हो जाएंगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

महबूबा मुफ्ती ने कहा,

‘अमित शाह साहब, महबूबा मुफ्ती आप से कह रही है, जिस दिन आप 370 को खत्म करोगे, उस दिन जम्मू-कश्मीर में आपका सिर्फ कब्जा रह जाएगा, जिस तरह फिलिस्तीन पर इजरायल का कब्जा है, उसी तरह जम्मू-कश्मीर में हिंदुस्तान का कब्जा होगा, अगर आपने 370 खत्म किया तो.’

इससे पहले अनंतनाग से लोकसभा चुनावों के लिए अपना नामांकन भरने पर भी मुफ्ती ने कहा था कि 2020 भारत के लिए जम्मू-कश्मीर की डेडलाइन होगी.

मुफ्ती का ये बयान बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के उस बयान के बाद आया है, जिसमें शाह ने कहा था कि 2020 आर्टिकल हटाने की डेडलाइन होगी. उन्होंने कहा था कि आर्टिकल 370 और 35ए हटाना ही कश्मीर का एकमात्र हल है.

अनंतनाग से चुनाव लड़ेंगी महबूबा मुफ्ती

महबूबा मुफ्ती अनंतनाग लोकसभा सीट से चुनाव लड़ेंगी. हालांकि पार्टी ने ‘‘धर्मनिरपेक्ष मतों’’ को बंटने से रोकने के लिये जम्मू और उधमपुर सीटों से किसी प्रत्याशी को चुनाव मैदान में नहीं उतारने का फैसला किया है.

पीडीपी प्रमुख महबूबा ने कहा कि श्रीनगर सीट से आगा मोहसिन पार्टी के उम्मीदवार होंगे. जबकि, ‘‘मैं अनंतनाग सीट से चुनाव लड़ूंगी.’’

बारामूला लोकसभा सीट के लिये पार्टी पहले ही कर्मचारी संघ के पूर्व नेता अब्दुल कय्यूम वानी के नाम की घोषणा कर चुकी है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×