ADVERTISEMENTREMOVE AD

J&K: महबूबा होंगी पहली महिला CM, निर्मल सिंह बनेंगे डिप्टी सीएम

नहीं स्वीकार की गई कोई नई शर्त, पहले बने एजेंडे के आधार पर ही बना रहेगा पीडीपी-बीजेपी गठबंधन.

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

जम्मू कश्मीर में पहली बार महिला मुख्यमंत्री बनने का रास्ता साफ हो गया है. सूत्रों के मुताबिक महबूबा के नेतृत्व में 29 मार्च को जम्मू कश्मीर में नई सरकार का गठन हो सकता है. महबूबा मुफ्ती पीडीपी विधायक दल की नेता चुनी गईं हैं.

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने शुक्रवार को पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) को समर्थन जारी रखने की बात दोहराई ताकि पीडीपी नेता महबूबा मुफ्ती के नेतृत्व में जम्मू-कश्मीर में नई सरकार का गठन किया जा सके.

बीजेपी ने निर्मल सिंह को जम्मू-कश्मीर विधानसभा में अपना नेता चुन लिया और उन्हें पीडीपी-बीजेपी गठबंधन की नई सरकार में उप-मुख्यमंत्री पद के लिए नामित किया. पीडीपी विधायक दल ने महबूबा को गुरुवार को अपना नेता चुना था.

बीजेपी-पीडीपी की संयुक्त समन्वय समिति की बैठक के बाद दोनों नेता राज्यपाल एन. एन. बोहरा से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे. ये दोनों राज्यपाल से कब मिलेंगे, इसका फैसला अभी होना है.
राम माधव, महासचिव, बीजेपी

बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सतपाल शर्मा ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि राज्य में पीडीपी-बीजेपी गठबंधन सरकार का नेतृत्व करने के लिए बीजेपी ने मुफ्ती मोहम्मद सईद की पुत्री महबूबा मुफ्ती का समर्थन करने का फैसला किया है.

कुछ मुद्दों पर बात होना बाकी

उन्होंने कहा कि बीजेपी विधायक दल ने निर्मल सिंह को अपना नेता चुना है और वह नई सरकार में उप मुख्यमंत्री होंगे. शर्मा ने कहा कि नई सरकार का दावा पेश करने से पहले दोनों दलों को कुछ मुद्दों पर बात करनी है. उन्होंने कहा कि नई सरकार के गठन में ‘दो-तीन दिन’ लग सकते हैं.

निर्मल सिंह, मुफ्ती मोहम्मद सईद की सरकार में भी उप मुख्यमंत्री थे. सईद के नेतृत्व में पीडीपी-बीजेपी की गठबंधन सरकार दस महीने तक चली. 7 जनवरी को सईद का निधन हो गया था जिसके बाद 8 जनवरी से जम्मू-कश्मीर में राज्यपाल शासन लागू है.

बीजेपी की बैठक में प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्य मंत्री जितेन्द्र सिंह ने भी शिरकत की. वह कठुआ-ऊधमपुर लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी सांसद हैं.

बीजेपी सूत्रों के मुताबिक, कोई नई शर्त स्वीकार नहीं की गई है. पहले बने एजेंडे के आधार पर ही पीडीपी-बीजेपी गठबंधन बना रहेगा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×