ADVERTISEMENTREMOVE AD

MeToo:आर्मी अफसर की बीवी ने कहा Retd ब्रिगेडियर ने किया उत्पीड़न

भारतीय आर्मी के एक अफसर की पत्नी ने रिटायर्ड ब्रिगेडियर पर उत्पीड़न और मानहानि का आरोप लगाया है.

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

भारतीय आर्मी के एक ऑफिसर की पत्नी ने रिटायर्ड ब्रिगेडियर पर उत्पीड़न और मानहानि का आरोप लगाया है. साथ ही महिला ने कहा है कि उसके शिकायत करने के बावजूद आर्मी फोर्स प्रशासन ने उसकी कोई मदद नहीं की. महिला का नाम रोशनी अजित कुमार है और जिस रिटायर्ड ब्रिगेडियर पर उसने आरोप लगाया, उसका नाम जय सिंह है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इस मसले को लेकर रविवार, 4 नवंबर को The Quint ने इंडियन आर्मी से बातचीत की तो उन्होंने कहा कि, “ब्रिगेडियर सिंह की रोशनी कुमार से कभी कोई मुलाकात नहीं हुई. ”

31 अक्टूबर 2018 को ही अपने पद से रिटायर होने वाले ब्रिगेडियर जय सिंह पर महिला ने आरोप लगाया है कि उन्होंने उसे कहा था कि, “मैं तुम्हारे लिए जिंदगी या तो स्वर्ग बना सकता हूं या नर्क”. महिला ने मुताबिक ब्रिगेडियर ने कई बार उसे जबरदस्ती मदद करने का ऑफर किया. ब्रिगेडियर ने महिला से ये भी कहा कि, “तुम्हारी मदद के लिए रात में भी तैयार रहूंगा”. महिला के मुताबिक ये सब तब हुआ था जब ब्रिगेडियर सिंह दिल्ली में स्टेशन कमांडिंग ऑफिसर थे.

0

रोशनी कुमार ने एक फेसबुक पोस्ट के जरिए ब्रिगेडियर सिंह पर आरोप लगाए थे. हालांकि अब वो पोस्ट हटा ली गई है. पोस्ट के मुताबिक ये घटना साल 2014 की है, उस वक्त महिला साउथ दिल्ली के आर्मी कैंटोनमेंट एरिया में रहती थी.

पोस्ट में आर्मी अफसर की बीवी ने लिखा है कि ब्रिगेडियर जय सिंह ने उन्हें एक दिन शाम की वॉक के दौरान रोक लिया और उन्हें ‘खुद के साथ संबंध’ बनने की इच्छा जताई.

रोशनी के मुताबिक ये दूसरी बार था जब ब्रिगेडियर सिंह ने उन्हें रोका हो और गलत तरीके की बातचीत की हो. महिला बताती हैं कि उनके पति मीलों दूर नागालैंड में पोस्टिड थे और अपनी पोस्टिंग से दो महीने पहले उन्होंने ब्रिगेडियर सिंह के अंतर्गत काम किया था.

रोशनी कुमार ने ये भी आरोप लगाया है कि ब्रिगेडियर सिंह ने सिर्फ उनके साथ ही नहीं बल्कि रेसिडेंशियल कॉलोनी की अन्य महिलाओं के साथ भी बदतमीजी की है. हालांकि अब उनमें से कोई भी महिला इस बारे में बोलना नहीं चाहती. रोशनी कुमार ने भी ब्रिगेडियर के खिलाफ कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं की है बल्कि सिर्फ फेसबुक पोस्ट के जरिए ही आरोप लगाए हैं. हालांकि वो पोस्ट भी अब डिलीट कर दी गई है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×