ADVERTISEMENTREMOVE AD

कैशलेस सफर के लिए अब डेबिट कार्ड से भी मिलेगा मेट्रो टोकन

दिल्ली मेट्रो ने कैशलेस इंडिया के सपने को साकार करने के लिए एक और कदम बढ़ाया है

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

दिल्ली मेट्रो ने कैशलेस इंडिया के सपने को साकार करने के लिए एक और कदम बढ़ाया है. दिल्ली मेट्रो में अब सफर करने के लिए डेबिट या क्रेडिट कार्ड से कैशलेस पेमेंट कर टिकट लिया जा सकेगा.

मंगलवार को दिल्ली मेट्रो रेल कार्पोरेशन के चीफ डॉ. मंगू सिंह ने लाल किला मेट्रो स्टेशन पर इस सिस्टम को लॉन्च किया. इस सुविधा के लॉन्च होने के बाद अब आपको टोकन लेने के लिए कैश की जरूरत नहीं होगी. साथ ही मेट्रो कार्ड रिचार्ज के लिए भी डेबिट या क्रेडिट कार्ड से कैशलेस पेमेंट किया जा सकेगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिल्ली मेट्रो रेल कार्पोरेशन ने इसके लिए स्मार्ट कार्ड रिचार्ज फेसिलिटी और टिकट वेंडिंग मशीन लगाई है, जहां से कैशलेस रिचार्ज किया जा सकेगा.

यह नई सुविधा मेट्रो के मुसाफिरों को ज्यादा आसान और सुविधाजनक तरीके से टिकट खरीदने में मदद करेगी. साथ ही टोकन काउंटर पर कैश रिटर्न और सिक्कों की किल्लत से भी राहत मिल जाएगी.
डॉ. मंगू सिंह, चीफ, मेट्रो रेल कार्पोरेशन

अभी सिर्फ लाल किला मेट्रो स्टेशन पर है ये सुविधा

अभी यह सुविधा सिर्फ लाल किला मेट्रो स्टेशन पर शुरू की गई है. कुछ दिनों में आईटीओ से कश्मीरी गेट हेरिटेज लाइन के सभी स्टेशनों पर भी यह सुविधा शुरू कर दी जाएगी.

दिल्ली मेट्रो के एक अधिकारी के मुताबिक, आईटीओ से कश्मीरी गेट तक के स्टेशनों पर 36 मशीनें लगायी जा रही हैं. इस साल के आखिर तक पूरे मेट्रो नेटवर्क में 400 स्टेशनों पर इसतरह की कैशलेस मशीनें लगाने की योजना है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×