ADVERTISEMENTREMOVE AD

CAA पर नरम हुई सरकार, प्रदर्शन के बीच कहा- लोग दे सकते हैं सुझाव

नागरिकता संशोधन अधिनियम को लेकर लोग अपना सुझाव दे सकते हैं.

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (NRC) को पूरे देश में लागू किए जाने पर अभी कोई फैसला नहीं लिया गया है. गृह मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक NRC को देश भर में इसे लागू करने के बारे में अभी कुछ भी कहना संभव नहीं है. वहीं, सरकार ने कहा है कि लोग नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) पर अपने सुझाव भी दे सकते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

गृह मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक

CAA को कुछ राज्य लागू करने से इनकार कर रहे हैं, लेकिन यह केंद्र सरकार के अधीन है जो इसे अंतिम रूप देगी. लोग सुझाव भी दे सकते हैं यह डिजिटल तरीके से होगा, जिससे लोगों को परेशानी नहीं होगी.

सभी से राय लेने के बाद लाया गया विधेयक

मंत्रालय के सूत्रों ने साथ ही कहा है कि, नागरिकता कानून के खिलाफ लोग सड़क पर प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन यह बिल सभी से राय लेने के बाद लाया गया था और इस पर चर्चा भी हुई. इसके अलावा लोगों के पास अधिकार है कि वह इसके खिलाफ कोर्ट जा सकते हैं. लोगों के पास विरोध करने का भी अधिकार है.

0

सभी लोग दे सकते हैं CAA पर सुझाव

सूत्रों के मुताबिक, नागरिकता संशोधन अधिनियम को लागू करने के प्रोसीजर पर काल चल रहा है. अगर लोग चाहें तो इसे लेकर सुझाव भी दे सकते हैं. सूत्रों ने कहा, सुझाव देने की प्रक्रिया डिजिटल और आसान प्रक्रिया होगी. इसे लेकर लोगों को भी कोई परेशानी नहीं होगी.

शुक्रवार को भी जारी रहा प्रदर्शन

CAA के खिलाफ शुक्रवार 20 दिसंबर को भी विरोध प्रदर्शन जारी रहा. दिल्ली में जामा मस्जिद के पास जुमे की नमाज के बाद प्रदर्शन शुरू हो गया. वहीं भीम आर्मी ने जामा मस्जिद से जंतर-मंतर तक मार्च निकाला. प्रदर्शन बढ़ने के कारण कई मेट्रो स्टेशनों पर एंट्री और एग्जिट को रोक दिया गया है.

वहीं, उत्तर प्रदेश में भी लोगों ने प्रदर्शन किया. गोरखपुर में जुमे की नमाज के बाद शहर में जोरदार प्रदर्शन किया गया, जिसमें हिंसा की खबर भी सामने आई. उधर हालात को देखते हुए बुलंदशहर में इंटरनेट सेवा पर रोक लगा दी गई है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×