ADVERTISEMENTREMOVE AD

पोम्पियो पहुंचे भारत,अमेरिकी बादाम से लेकर ईरान के तेल पर होगी बात

अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो के भारत दौरे में दोनों देशों के बीच ट्रेड वॉर की तल्खी कम करने की कोशिश होगी

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो भारत पहुंच चुके हैं. मंगलवार को दिल्ली पहुंचे पोम्पियो 26 जून को पीएम नरेंद्र मोदी और विदेश मंत्री एस जयशंकर से मुलाकात करेंगे. इस दौरे में दोनों देशों के बीच ट्रेड वॉर की तल्खी खत्म करने से लेकर ईरान से तेल खरीद, रक्षा सहयोग और चीन-पाकिस्तान से भारत के रिश्तों को देखते हुए आपसी तालमेल पर विचार-विमर्श होगा. भारत में आम चुनाव के बाद किसी अमेरिकी मंत्री का यह पहला दौरा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

माइक पोम्पियो के दौरे में दोनों देशों के बीच ट्रेड वॉर की तल्खी कम करने की कोशिश होगी. भारत ने इसकी ओर साफ इशारा किया है. भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने मंगलवार को कहा कि बातचीत के दौरान ट्रेड वॉर के साथ ही आतंकवाद, अफगानिस्तान, एशिया प्रशांत क्षेत्र में सहयोग और दोनों देशों के बीच रक्षा सहयोग अहम मुद्दे होंगे.

अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो के भारत दौरे में दोनों देशों के बीच ट्रेड वॉर की तल्खी कम करने की कोशिश होगी
माइक पोम्पियो पीएम नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात करेंगे 
फोटो : रॉयटर्स 

अहम होगी पोम्पियो से बातचीत : एस जयशंकर

गुजरात से राज्यसभा के लिए पर्चा दाखिल करने के बाद पत्रकारों से बातचीत में जयशंकर ने कहा कि माइक पोम्पियो के साथ बातचीत बेहद अहम होगी. चुनाव के बाद किसी अमेरिकी मंत्री का यह पहला भारत दौरा है. इस बातचीत में दोनों देशों के बीच ट्रेड पर बातचीत जरूर होगी.

जयशंकर ने कहा कि दोनों देशों के अपने-अपने हित में हैं और उनके बीच इसे लेकर संघर्ष स्वाभाविक है. लेकिन डिप्लोमेसी का इस्तेमाल कर आपसी सहमति कायम करने की कोशिश करेंगे. इस मुद्दे पर हम सकारात्मक रुख के साथ बातचीत करेंगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ट्रे़ड वॉर समेत कई मुद्दों पर हो सकती है बातचीत

ईरान और अमेरिका के बीच तनाव के भारत पर पड़ने वाले असर के बारे में जयशंकर ने कहा कि इस मामले में हम अपने हित ऊपर रखेंगे. हमारा अमेरिका और ईरान दोनों से संबंध हैं. इसलिए हम इस संबंध अपने हित देखेंगे. हमारा राष्ट्र हित सर्वोपरि होगा. विश्लेषकों का मानना है कि भारत और अमेरिका के बीच कई ऐसे मुद्दे हैं, जिन पर हाल के दिनों में तनातनी है. यह देखना हो दिलचस्प होगा कि इस पर कितनी बातचीत होती है और दोनों इस पर आम सहमति कायम कर पाते हैं या नहीं. ये मुद्दे हैं-

  • एक दूसरे के सामानों पर टैरिफ में बढ़ोतरी
  • रूस से S-400 एयर डिफेंस डील का मामला
  • ईरान से तेल की खरीद को सीमित करने का मुद्दा
  • ई-कॉमर्स और डेटा लोकेलाइजेशन का मामला
  • वीजा खास कर H-1B में कटौती की धमकी
ADVERTISEMENTREMOVE AD

पोम्पियो के साथ बातचीत में चीन और पाकिस्तान के साथ भारत के रिश्तों पर भी चर्चा होगी. एस जयशंकर ने कहा कि पिछले साल चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग की नरेंद्र मोदी से मुलाकात के बाद दोनों देशों के बीच रिश्तों में स्थिरता आई है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×