ADVERTISEMENTREMOVE AD

अल कायदा चीफ जवाहिरी पर MEA- ऐसी धमकियां न हम सुनते रहते हैं...

आतंकी संगठन अल कायदा चीफ जवाहिरी के धमकी वाले वीडियो पर विदेश मंत्रालय ने कहा है कि ऐसे धमकी वाले बयान आते रहते हैं

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

आतंकी संगठन अल कायदा चीफ जवाहिरी के धमकी वाले वीडियो पर विदेश मंत्रालय ने कहा है कि ऐसे धमकी वाले बयान आते रहते हैं. इन्हें गंभीरता से नहीं लेना चाहिए. 9 जुलाई को जवाहिरी का एक वीडियो सामने आया था, जिसमें वो भारतीय अर्थव्यवस्था को नुकसान पहुंचाने की बात कर रहा था. जवाहिरी इस वीडियो में कश्मीर के जिहादी संगठनों को इंडियन आर्मी और भारत सरकार को लगातार चोट पहुंचाने पर कह रहा है. अब इसी मामले में विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने प्रतिक्रिया दी है.

ऐसी धमकियां जो है ना हम सुनते रहते हैं, मुझे नहीं लगता इनको गंभीरता से लेना चाहिए. हमारे सुरक्षाबल पूरी तरह से तैयार रहते हैं और क्षेत्रीय अखंडता और संप्रभुता को बनाए रखने में सक्षम हैं.
रवीश कुमार, प्रवक्ता, विदेश मंत्रालय
ADVERTISEMENTREMOVE AD

जवाहिरी वीडियो में कहता नजर आ रहा है कि कश्मीर की आजादी के लिए पाकिस्तान पर भरोसा नहीं किया जा सकता. जवाहिरी वीडियो में कह रहा है.

पाकिस्तान की सेना और सरकार कश्मीर को आजाद नहीं कर सकती. उनकी नाकामियों की दास्तान, हार, भ्रष्टाचार और घटियापन से यह साफ हो चुका है. ज्यादा से ज्यादा वो ये करेंगे कि पाकिस्तान में 70 साल से चला आ रहा भ्रष्टाचार कश्मीर ट्रांसफर हो जाएगा.

जवाहिरी ने कहा, कश्मीर हमारे दिल में नासूर की तरह

अल जवाहिरी ने कहा, कश्मीर हमारे दिल में नासूर की तरह है. कश्मीर हिंदू क्रूरता और पाकिस्तानी इंटेलिजेंस एजेंसियों की साजिश और धोखाधड़ी के बीच फंस गया है. अल कायदा के मीडिया विंग की ओर से जारी इस वीडियो की जानकारी फाउंडेशन फॉर डिफेंस ऑफ डेमोक्रेसीज लॉन्ग वार जर्नल ने दी है. जवाहिरी ने अस शबाब की ओर से जारी "डोंट फॉरगॉट कश्मीर" नाम वाले संदेश में कश्मीर में सीमा पार से आतंकवाद के मामलों में पाकिस्तान के शामिल होने के जिक्र किया है. द क्विंट इस वीडियो की पुष्टि नहीं कर पाया है.

अपने पूरी स्पीच में जवाहिरी यह कहता रहा है कि कश्मीर की लड़ाई कोई अलग संघर्ष नहीं है. यह दुनिया भर में मुस्लिम समुदाय की ओर से छेड़े गए जिहाद का ही एक हिस्सा है. उसने कहा है कि कश्मीर के जिहादियों को दुनिया के अन्य हिस्सों के मुसलमानों से अपना संवाद कायम करना चाहिए. मुजाहिदीनों की बढ़ती बदनामी से चिंतित जवाहिरी ने कहा कि मस्जिद, बाजारों और मुस्लिमों के जुटने की जगहों को विस्फोट का निशाना न बनाया जाए.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×