ADVERTISEMENTREMOVE AD

मीसा की मुश्किलें बढ़ीं: IT ने भेजा नया समन, जुर्माना भी लगाया

इनकम टैक्स ने मीसा भारती को नया समन भी जारी किया है

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

इनकम टैक्स विभाग ने राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) सुप्रीमो लालू यादव की बेटी मीसा भारती पर 10,000 रुपये का जुर्माना लगाया है. यह जुर्माना कथित बेनामी संपत्ति मामले में इनकम टैक्स के समक्ष पेश नहीं होने पर लगाया गया है. इनकम टैक्स ने मीसा को नया समन भी जारी किया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
इनकम टैक्स ने मीसा भारती को 12 जून को पेश होने का आदेश दिया है. मीसा की ओर से उनके वकील इनकम टैक्स ऑफिस गये थे. मीसा भारती ने पेशी के लिए वक्‍त मांगा था.

इनकम टैक्स के एक अधिकारी ने बताया, 'उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया है और 12 जून को पेश होने को कहा है. मीसा पर 10,000 रुपये का जुर्माना भी लगाया है.'

समन जारी होने पर मीसा भारती ने कहा कि उन्हें जो भी जवाब देना होगा, उसे वो आईटी विभाग को देंगी.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

मीसा भारती बिहार से राज्यसभा सांसद हैं. इनकम टैक्स ने मीसा को 24 मई को समन भेजा था और 6 जून को पेश होने को कहा था. लेकिन मीसा पेश नहीं हुईं. उनके पति शैलेश कुमार को भी 7 जून को बयान देने के लिए बुलाया गया है.

आपको बता दें कि कथित बेनामी संपत्ति के मामलों में इनकम टैक्स ने 16 मई को दिल्ली और आसपास के 22 स्थानों पर छापे मारे थे. ये छापे लालू प्रसाद, उनके बेटों तेजस्वी यादव और तेज प्रताप यादव के अलावा मीसा भारती से जुड़े मामलों में मारे गए थे.

- इनपुट IANS से

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×