ADVERTISEMENTREMOVE AD

संभल कांडः 23 घंटे बाद भी UP पुलिस के हाथ खाली,बदमाशों पर रखा इनाम

फरार बदमाशों पर 2.5-2.5 लाख का इनाम घोषित

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

उत्तर प्रदेश के संभल में दो सिपाहियों की हत्या कर तीन कैदियों को फरार हुए 23 घंटे से ज्यादा का वक्त बीत चुका है. लेकिन पुलिस के हाथ अब भी खाली हैं. पुलिस को अब तक फरार कैदियों और उनकी मदद करने वाले अपराधियों का कोई सुराग नहीं लगा है. थक हारकर पुलिस ने फरार कैदियों पर इनाम घोषित कर दिया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

फरार बदमाशों पर 2.5-2.5 लाख का इनाम घोषित

बदमाशों के बुलंद हौसलों से पुलिस विभाग सन्नाटे में है. कोई कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है. आईजी एसटीएफ अमिताभ यश भी बुधवार शाम घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने हालातों का जायजा लिया. पुलिस ने फरार कैदियों को दबोचने के लिए कई अलग-अलग टीमें गठित की हैं, जो लगातार छापामारी कर रही हैं.

पुलिस ने फरार हुए तीनों कैदियों शकील, कमल और धर्मपाल पर 2.5-2.5 लाख रुपये का इनाम घोषित किया है.

क्या है पूरा मामला?

बुधवार शाम पांच बजकर 20 मिनट पर संभल जिले के चंदौसी में हुई एक दुस्साहसिक वारदात में अज्ञात बदमाशों ने दो पुलिसकर्मियों की गोली मारकर हत्या करके तीन कैदियों को छुड़ा लिया था.

पुलिस अधीक्षक यमुना प्रसाद ने बताया कि कुछ कैदियों को लेकर मुरादाबाद जा रही एक वैन को अज्ञात बदमाशों ने बनियाठेर इलाके में जबरन रोक लिया और सुरक्षा में तैनात सिपाहियों हरेन्द्र और बृजपाल को गोली मार दी. उन्होंने बताया कि इस वारदात में दोनों सिपाहियों की मौत हो गयी. घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश पुलिसकर्मियों की रायफल और तीन कैदियों को साथ लेकर भाग गये.

मुरादाबाद जेल से पेशी पर संभल में चंदौसी कोर्ट लाये गये कुल 24 मुल्जिमों को वापस मुरादाबाद जेल ले जाया जा रहा था. रास्ते में शाम करीब पांच बजकर 20 मिनट पर बनियाठेर थाना क्षेत्र के धन्नूमल तिराहे के पास अज्ञात बदमाशों ने घात लगाकर इस वारदात को अंजाम दिया.  
पुलिस अधीक्षक यमुना प्रसाद
ADVERTISEMENTREMOVE AD

शहीद पुलिसकर्मियों को 50-50 लाख रुपये का मुआवजा

मुख्‍यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना पर दुख जताया है. उन्होंने दोनों शहीद पुलिसकर्मियों के परिजनों को 50-50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दिए जाने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने दोनों शहीद पुलिसकर्मियों की पत्नी को असाधारण पेंशन और परिवार के एक आश्रित को सरकारी नौकरी दिए जाने के भी आदेश दिए हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×