बीती 22 जुलाई को लापता हुए एयरफोर्स के विमान का तमाम कोशिशों के बाद भी कोई पता नहीं चल पा रहा है. हालांकि, भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण(जीएसआई) के एक जहाज ने अपने कैमरे से चैन्नई तट से 200 समुद्री मील की दूरी पर जहाजी मलवे के 75 टुकड़ों का पता लगाया है.
जीएसआई का मानना है कि ये मलवा AN-32 के विमान का हो सकता है.जीएसआई ने कहा है कि सच्चाई जांच के बाद ही का पता चल सकेगी.
IAF के विमान में सवार थे 29 लोग
इंडियन एयरफोर्स का विमान चेन्नई से पोर्ट ब्लेयर की उड़ान के दौरान लापता हो गया था. इस विमान में 29 लोग सवार थे.
एयरफोर्स के विमान AN-32 ने चेन्नई से पोर्ट ब्लेयर के लिए शुक्रवार सुबह 8.30 बजे उड़ान भरी थी. विमान में सवार लोगों में 6 क्रू मेंबर्स भी शामिल थे. रक्षा मंत्रालय के अधिकारियों के मुताबिक विमान में वायुसेना के जवान सवार थे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)