ADVERTISEMENTREMOVE AD

JNU के लापता छात्र नजीब की मां को दिए जाएं सभी दस्तावेजः कोर्ट

नजीब की मां फातिमा खराब स्वास्थ्य की वजह से सुनवाई के दौरान पेश नहीं हो सकीं.

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय से गायब छात्र नजीब के मामले में दिल्ली की अदालत ने सीबीआई को आदेश दिया है कि वो इस मामले से संबंधित सभी दस्तावेज की कॉपी दो हफ्ते के अंदर उपलब्ध कराए. साथ ही मामले में जांच करने वाले अधिकारियों को 7 मई को निजी तौर पर पेश होने के लिए कहा गया है. मुख्य मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेज ने सीबीआई से कहा कि वह नजीब की मां को इस मामले की क्लोजर रिपोर्ट की हार्ड कॉपी दे या इन्हें इलेक्ट्रॉनिक प्रारूप में मुहैया कराए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

नजीब की मां फातिमा ने सीबीआई की क्लोजर रिपोर्ट के खिलाफ याचिका दायर की थी. इस मामले में सुनवाई के दौरान अदालत ने यह आदेश दिया. नजीब अहमद की मां की ओर केस लड़ रहे वकील ने अदालत में ये दलील दी कि उन्हें गवाहों के बयान मुहैया नहीं कराए गए. नजीब की मां फातिमा खराब स्वास्थ्य की वजह से सुनवाई के दौरान पेश नहीं हो सकीं.

0

द न्यू इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, इन दस्तावेजों में फोन कॉल रिकॉर्ड, गवाहों के बयान और अन्य दस्तावेज शामिल हैं. सीबीआई पहले इन दस्तावेजों को फातिमा नफीस को मुहैया कराने से इनकार कर चुकी है. 28 मार्च को सीबीआई ने कहा था कि इन दस्तावेजों को मुहैया कराने का कानून में कोई प्रावधान नहीं है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्या है ये मामला?

बता दें कि जेएनयू में एमएससी बायोटेक्नोलॉजी प्रथम वर्ष के छात्र नजीब अहमद 15 अक्टूबर 2016 को विश्वविद्यालय परिसर में छात्रों के साथ हुई झड़प के बाद से लापता हैं और अब तक उनका कुछ पता नहीं चल पाया है.

फातिमा नफीस का मानना है कि उनके बेटे को गायब करने के पीछे बीजेपी के संबंधित छात्र संगठन एबीवीपी का हाथ है. एनडीटीवी की खबर के मुताबिक, हालांकि, CBI ने 15 अक्टूबर 2018 को दिल्ली हाईकोर्ट के समक्ष अपनी क्लोजर रिपोर्ट फाइल में कहा कि सभी एंगल से मामले की जांच के बावजूद किसी तरह की गड़बड़ी का कोई सबूत नहीं मिला था.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×