ADVERTISEMENTREMOVE AD

स्नैपडील कर्मचारी दीप्त‍ि घर लौटीं, परिजनों को खुद ही किया था फोन

गाजियाबाद पुलिस दीप्ति को ढूंढने के लिए ड्रोन कैमरे का भी इस्तेमाल कर रही थी. 

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

ई-कॉमर्स कंपनी ‘स्नैपडील’ में काम करने वाली लापता युवती दीप्त‍ि सरना अपने घर लौट आई हैं. उन्होंने शुक्रवार सुबह खुद ही परिजनों को फोन करके बताया कि वे सुरक्ष‍ित हैं. उत्तर प्रदेश सरकार ने भी इस बात की पुष्ट‍ि की है.

दीप्ति सरना ने पानीपत से अपने घरवालों को फोन किया था. यूपी पुलिस ने कहा है कि फिलहाल उनसे कोई पूछताछ नहीं की जाएगी.

25 साल की दीप्ति मंगलवार की शाम गुड़गांव स्थित ऑफिस में काम करने के बाद अपने घर के लिए निकली थीं. वे अक्सर गुड़गांव से वैशाली तक मेट्रो से सफर करती थीं. मेट्रो स्टेशन से अपने घर तक वह ऑटो के जरिए जाती थीं.

युवती के परिजनों ने सोशल मीडिया पर फोटो शेयर करते हुए घटना की पूरी जानकारी दी थी और लोगों से मदद मांगी थी. इतना ही नहीं, दीप्ति‍ का पता लगाने के लिए यूपी पुलिस ड्रोन का भी सहारा ले रही थी.


गाजियाबाद पुलिस दीप्ति को ढूंढने के लिए ड्रोन कैमरे का भी इस्तेमाल कर रही थी. 
दीप्ति को ढूंढने के लिए ड्रोन कैमरे का इस्तेमाल कर रही थी गाजियाबाद पुलिस (फोटोः IANS)

स्नैपडील ने भी अपनी कर्मचारी को ढूंढने के लिए मुहिम चलाई थी. कंपनी ने ट्वीट करके दीप्‍ति के बारे में पूरी जानकारी दी थी.

बहरहाल, दीप्ति का पता चल जाने के बाद उनके परिजनों के साथ-साथ यूपी पुलिस भी राहत की सांस ले रही है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×