ADVERTISEMENTREMOVE AD

ये जो तेरा इत्र है, इसमें बारिश का जिक्र है

बारिश की खुशबू समेटे इस परफ्यूम में क्या है खास, पढ़िए हमारी ये रिपोर्ट. 

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
बारिश, चांद, मोहब्बत, सागर, सबके अपने क़िस्से हैं...मेरे पास तेरी कतरन और मेरे टूटे हिस्से हैं... - पीयूष मिश्रा

बारिश से न जाने आपकी कितनी यादें जुड़ी होंगी, मिट्टी की वो खूशबू , बारिश का वो शोर. खुद को जरा झकझोरिए और देखिए बारिश की यादें आपको कैसे गुदगुदाएगी. कोई भला कैसे भुला सकता है वो बचपन में बारिश में खेलना, कॉलेज के दिनों में दोस्तों के साथ बारिश की शरारतें, गीले बालों को झटकना और घर के एक कोने से मां की डांट की आवाज पर सकपकाना, हां अगर इश्क में हैं तो बारिश की अहमियत बखूबी जानते होंगे.

और इन सारी यादों को तरोताजा करने के लिए बस बारिश में मिट्टी की सौंधी खुशबू काफी है. दिलो-दिमाग पर एक नशा सा छा जाता है और हम एक पल अपनी सारी यादों को जी लेते हैं.

तो पेश है बारिश की खुशबू वाला परफ्यूम

बारिश की खुशबू समेटे इस परफ्यूम में क्या है खास, पढ़िए हमारी ये रिपोर्ट. 
काश!! रेन परफ्यूम मतलब मिट्टी इत्र की खुशबू हम आपतक पहुंचा पाते! (फोटो: Pintrest)

बिल्कुल बारिश में मिट्टी की खुशबू मानिए किसी ने आपको बोतल में बंद कर दे दिया हो, ऐसा है ये रेन परफ्यूम. हिंदी में इसे मिट्टी इत्र कहते हैं जिसे दुनिया भर की तमाम कंपनियां सजा- धजा कर, लेबल लगाकर आपको बेचती हैं.

लेकिन कन्नौज में बने मिट्टी इत्र की बात ही कुछ और है.

बारिश की खुशबू समेटे इस परफ्यूम में क्या है खास, पढ़िए हमारी ये रिपोर्ट. 
ऑनलाइन आप फ्लिपकार्ट, अमेजन और दूसरी वेबसाइटों पर इसे खरीद सकते हैं. (फोटो: IPE)
स्नैपशॉट

कितनी होती है कीमत?

10 ग्राम की शीशी 120 रुपए से लेकर 600 रुपए तक आती है.

कीमत इत्र की क्वालिटी पर निर्भर करता है.

एक किलो इत्र की कीमत 38 हजार रुपए से लेकर 70 हजार तक.

कहां- कहां इस्तेमाल होता है मिट्टी इत्र?

बारिश की खुशबू समेटे इस परफ्यूम में क्या है खास, पढ़िए हमारी ये रिपोर्ट. 
कुछ ब्रैंड्स इसे पेट्रिकोर (Petrichor) के नाम से भी बेचते हैं. (फोटो: Facebook)

कहा जाता है कि मिट्टी इत्र की खुशबू से विचलित दिमाग शांत हो जाता है. पहले मानसिक तौर पर अस्थिर लोगों को इलाज इस इत्र से किया जाता था. लेकिन उसके लिए अलग तरह से इत्र को बनाया जाता था.

इसकी खुशबू में कुछ तो बात है. हमारे पूर्वज बताते हैं कि इस इत्र की खुशबू से विचलित दिमाग शांत हो जाया करता था. 80 साल पहले वैद्य हमारे परिवार से ये इत्र खरीद कर ले जाते थे. अब तो इसकी बिक्री न के बराबर है, कईयों को तो पता भी नहीं है कि इस तरह का इत्र भी होता है. 
युनुस इत्रवाला, हैदराबाद में इत्र के दुकानदार.

वैसे हम आपको बता दें कि इस इत्र का इस्तेमाल पान और गुटखे में भी होता है.

चलिए कन्नौज- इत्र के शहर

बारिश की खुशबू समेटे इस परफ्यूम में क्या है खास, पढ़िए हमारी ये रिपोर्ट. 
कन्नौज की एक इत्र फैक्ट्री. (फोटो: )

कन्नौज, उत्तर प्रदेश का एक ऐसा शहर है जो दुनिया भर में इत्र के शहर के नाम से मशहूर है. यहां कि गलियों में फैली खूशबू आपको अरमानों को हवा भी दे सकती है और यादों की हसीं दुनिया में भी ले जा सकती है.

और यहीं बनता है मिट्टी इत्र.

कैसे बनता है मिट्टी इत्र?

तस्वीरों के जरिए हम आपको ये समझाते हैं कि आखिर बारिश में गीली मिट्टी की खुशबू को कैसे बोतलबंद किया जाता है.

बारिश की खुशबू समेटे इस परफ्यूम में क्या है खास, पढ़िए हमारी ये रिपोर्ट. 
मिट्टी की बर्तनों में छिपा है राज. (फोटो: whitesagelanding.net)
बारिश की खुशबू समेटे इस परफ्यूम में क्या है खास, पढ़िए हमारी ये रिपोर्ट. 
(फोटो: फेसबुक)

इत्र बनाने की प्रक्रिया में सबसे पहले मिट्टी के बर्तन तैयार किए जाते हैं, फिर उन्हें स्टीम डिस्टिलेटर में डाल कर कोयले और बिजली से भट्ठी सुलगाई जाती है. फिर स्टीम अपने प्रेशर से एक कॉपर कंटेनर में पहुंचता है.

बारिश की खुशबू समेटे इस परफ्यूम में क्या है खास, पढ़िए हमारी ये रिपोर्ट. 
ऐसी ही बर्तनों में बनता है इत्र. (फोटो: फेसबुक)
  • फिर इन बर्तनों से निकलती भाप को एक पाइप के जरिए चंदन के तेल के संपर्क में लाया जाता है.
  • सैंडलवुड तेल कॉपर के बर्तनों में होते हैं.
  • और फिर उनसे सब भाप निकलती है तो उसमें ऑयल बेस होता है जिसे कंडेनसर में डाला जाता है.
  • आखिर में सिर्फ तेल की तरह का तरल पदार्थ निकलता है जिसकी खुशबू बिल्कुन गीली मिट्टी की तरह होती है.
बारिश की खुशबू समेटे इस परफ्यूम में क्या है खास, पढ़िए हमारी ये रिपोर्ट. 
(फोटो: फेसबुक)

मिट्टी इत्र का इतिहास 4000 साल पुराना है. मॉर्डन परफ्यूम्स के जमाने में अब ये लुप्त हो रही है. न तो इसके प्रमोशन के लिए कोई जुगत लगाई जा रही है और न ही इस कारोबार को करने वाले इसे प्रचलित करने के इच्छुक दिखते हैं.

इस एडमिशन सीजन में क्विंट ने कॉलेजों से जुड़े आपके सवालों के जवाब देने के लिए CollegeDekho.com के विशेषज्ञों को आमंत्रित किया है. अपने सवाल eduqueries@thequint.com पर भेजें.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×