ADVERTISEMENTREMOVE AD

न्यूड डांस की डिमांड पर भीड़ की महिला डांसरों से बदसलूकी,6 अरेस्ट

राष्ट्रीय महिला आयोग ने लिया मामले पर संज्ञान

Updated
भारत
3 min read
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

असम के कामरूप जिले में एक धार्मिक त्योहार पर आयोजित कार्यक्रम में 500 से ज्यादा लोगों की भीड़ ने महिला डांसरों को नग्न कर डांस कराने की कोशिश की. पुलिस ने इस मामले में अब तक छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

42 डांसर्स के ग्रुप के साथ बदसलूकी किए जाने की घटना के चार दिन बाद राष्ट्रीय महिला आयोग ने इस मामले पर संज्ञान लिया है. पीड़ित लड़कियां 7 जून की रात को हुई घटना से अब तक सदमे में हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
0

अब तक सदमे में हैं डांस ग्रुप की लड़कियां

गुवाहाटी के पास रहने वाले इस डांस ग्रुप के मैनेजर ने बताया, 'ज्यादातर लड़कियां कॉलेज स्टूडेंट हैं और उनकी उम्र 17 से 18 साल के बीच है. सभी लड़कियां सदमे में हैं. उस रात जो हुआ, उससे वो अब तक नहीं उबर पाई हैं.'

क्या है पूरा मामला?

7 जून को एक धार्मिक समारोह के मौके पर परफॉर्मेंस के लिए डांस ग्रुप को बुलाया गया था. जब डांस ग्रुप की लड़कियों ने परफॉर्मेंस करना शुरू किया, तो महिला डांसरों को कथित तौर पर 500 से ज्यादा लोगों की भीड़ ने उन्हें कपड़े उतार कर डांस करने के लिए कहा. जब उन्होंने ऐसा नहीं किया, तो भीड़ ने उन पर हमला कर दिया.

असम पुलिस ने इस मामले में अब तक छह लोगों को गिरफ्तार किया है. इनमें शाहरुख खान, सुभान खान, रहमत अली, निजामुद्दीन, अतीक इस्लाम और संजॉय चौधरी को गिरफ्तार किया गया है.

डांस ग्रुप के मैनेजर ने बताई आपबीती

करीब 12 साल पहले डांस ग्रुप शुरू करने वाले ग्रुप के मैनेजर ने बताया कि 7 जून को उन्हें संजॉय चौधरी नाम के शख्स का फोन आया था, जिसने कुद्दास अली नाम के शख्स से बात कराई. उन लोगों ने डांस ग्रुप को परफॉर्म करने के लिए बुलाया.

ग्रुप के मैनेजर ने बताया की 7 जनवरी की रात को 8 बजे जब वह बताई गई जगह पर पहुंचे तो वहां कोई मौजूद नहीं था. बाद में कुद्दास अली वहां आकर ग्रुप को वहां से दूर एक अन्य जगह पर लेकर गया. मैनेजर ने बताया-

वहां पर 500 से ज्यादा लोगों की भीड़ मौजूद थी. उनमें से कुछ लोग लड़कियों को धकेलते हुए स्टेज की तरफ ले गए और उनसे डांस करने को कहा. मुझे अजीब लग रहा था फिर भी मैंने डांस ग्रुप को परफॉर्म करने के लिए कहा. बॉलीवुड गाने पर लड़कियां डांस कर रही थी. इसी दौरान भीड़ चिल्लाने लगी कि ये किस तरह का डांस है. भीड़ में मौजूद कुछ लोगों ने लड़कियों से अश्लील डांस करने के लिए कहा.     

मैनेजर ने बताया कि हमारा ग्रुप जब तैयार नहीं हुआ तो वहां मौजूद लोगों की भीड़ ने हमारे ग्रुप पर हमला कर दिया. लड़कियों के साथ छेड़खानी की गई और उन्हें न्यूड डांस करने के लिए मजबूर करने की कोशिश की गई. उन्होंने बताया-

“वे लोग सड़क पर हमारा पीछा कर रहे थे और हम अपनी जान बचाने के लिए दौड़ रहे थे. हमने आखिरकार गाड़ी चलाने से पहले खुद को कार में बंद कर लिया.”

मैनेजर ने बताया कि उनके ग्रुप का नाम 'मॉर्डन डांस ग्रुप' है. इस ग्रुप में लड़के-लड़कियों को मिलाकर कुल 120 डांसर हैं. उन्होंने बताया कि ग्रुप के सदस्य बॉलीवुड, हॉलीवुड और असम के लोकगीतों पर डांस करते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मामले की जांच में जुटी है पुलिस

स्थानीय पुलिस स्टेशन के प्रभारी रूपम हजारिका ने कहा, "हमें नहीं पता कि कार्यक्रम का आयोजन किसने कराया, जांच अभी जारी है." उन्होंने कहा कि 7 जून की रात को ही उन्हें इस घटना की जानकारी मिली थी. उन्होंने कहा, "हम वहां पहुंचे और डांसरों को बचाने में मदद की."

हालांकि, जब तक पुलिस पहुंची, तब तक स्थिति हाथ से निकल चुकी थी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×