ADVERTISEMENTREMOVE AD

सहारनपुर में इंटरनेट और सोशल मीडिया पर रोक, धारा 144 लागू

तनाव को देखते हुए पूरे जिले में धारा 144 लागू कर बड़ी संख्या में सुरक्षाबलों की तैनाती की गई है

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में जातीय हिंसा की घटनाओं की वजह से मोबाइल इंटरनेट और सोशल मीडिया सर्विस पर रोक लगा दी गई है. पूरे जिले में धारा 144 लागू कर दी गई है.

पिछले दिनों सहारनपुर में ठाकुरों और दलितों के बीच जातीय संघर्ष छिड़ गया था. इसको लेकर दोनों के बीच हिंसा की भी गई घटनाएं सामने आईं. सहारनपुर में तनाव को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात किया गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सहारनपुर के डीएम ने कहा कि असामाजिक तत्व अफवाह फैलाने के लिए इंटरनेट और सोशल मीडिया का प्रयोग कर रहे हैं. इस वजह से अगले आदेश तक इंटरनेट और सोशल मीडिया सर्विस पर रोक लगाई जा रही है.

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि हिंसा के लिए जो भी लोग दोषी हैं, सभी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

बुधवार को यूपी सरकार ने सहारनपुर में हालात पर काबू नहीं पाने की वजह से डीएम और एसएसपी को यहां से हटा दिया था. डीएम एनपी सिंह को वेटिंग में रखा गया है, जबकि एसएसपी सुभाष चंद्र दुबे को पुलिस महानिदेशक लखनऊ से संबद्ध कर दिया गया है. प्रमोद कुमार पाण्डेय को सहारनपुर का नया डीएम बनाया गया है, जबकि बबलू कुमार को एसएसपी के तौर पर तैनात किया गया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×