ADVERTISEMENTREMOVE AD

US में काम कर रहे भारतीयों की नौकरी को खतरा, दखल दें PM- कांग्रेस

कांग्रेस ने भारत सरकार से उन अमेरिकी भारतीयों और उनके परिवारवालों को मुफ्त स्वास्थ्य बीमा दिये जाने की मांग की है.

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

कोरोना वायरस की वजह से अमेरिका में काफी नुकसान हुआ है. जिससे यहां लोगों की नौकरियों पर खतरे की तलवार लटक चुकी है. ऐसे में कांग्रेस ने एच-1बी वीजा पर काम कर रहे हजारों भारतीयों और उनके परिवार वालों को मुफ्त स्वास्थ्य बीमा देने की मांग की है. वहीं, कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने शुक्रवार को कहा कि लॉकडाउन में गरीबों को सबसे ज्यादा पीड़ा झेलनी पड़ रही है और ऐसे में उम्मीद है कि सरकार मौजूदा चुनौती से निपटने के लिए कोई योजना बनाएगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कांग्रेस नेता सुरजेवाला ने कहा है कि, मोदी सरकार को H-1B वीजा धारकों जिन्होंने नौकरी खो दी है, उनके परिवारों को COVID -19 स्वास्थ्य बीमा कवर मुफ्त में दिया जाना चाहिए. उन्होंने कहा,

अमेरिका में 75,000 भारतीयों को नई नौकरी खोजने के लिए 60 दिन का समय दिया गया है और अमेरिका में लॉकडाउन की वजह से वे भारतीय घर भी नहीं आ सकते हैं. इसके लिए मोदी सरकार को ट्रंप सरकार से बात करनी चाहिए.

सोनिया गांधी ने की राज्यों की प्रदेश कांग्रेस कमेटी के साथ बैठक

कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने शुक्रवार को विभिन्न राज्यों की प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्षों के साथ वीडियो कॉफ्रेंसिंग के जरिये बैठक की, जिसमें उन्होंने कहा लॉकडाउन में गरीबों को सबसे ज्यादा पीड़ा झेलनी पड़ रही है और ऐसे में उम्मीद है कि सरकार मौजूदा चुनौती से निपटने के लिए कोई योजना बनाएगी.

कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष ने कहा,

‘’ मैंने और राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री जी को चिट्ठियां लिख कर कुछ सुझाव भी दिए. हमारी आशा है कि सरकार इस चुनौती का सामना करने के लिए योजना बनाए.’’

सोनिया के मुताबिक, ‘‘लॉकडाउन की वजह से देश की अर्थव्यवस्था पर बहुत ही ज़्यादा भार पड़ने वाला है. पहले से ही अर्थव्यवस्था संकट में थी, अब और मुश्किलें बढ़ेंगी. इन परिस्थितियों के लिए हमें तैयार होना पडे़गा. जनता के दुख में जनता का साथ देना होगा और उनकी परेशानियों को दूर करने का पूरा प्रयास करना होगा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×