IITs और सेंट्रल यूनिवर्सिटीज के स्टूडेंट्स आने वाले वक्त में देशभक्ति के गाने गुनगुनाते नजर आ सकते हैं. जीहां, मोदी सरकार ने आदेश दिया है कि केंद्र के अधीन आने वाले IIT संस्थानों और केंद्रीय विश्वविद्यालयों में ‘ये है इंडिया का टाइम’ प्रोग्राम के तहत देशभक्ति से भरपूर रॉक कॉन्सर्ट आयोजित किए जाएं, जिनमें रॉक बैंड बॉलीवुड वाले देशभक्ति से भरपूर गाने गाएंगे.
प्रकाश जावडेकर के केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय की ओर से इन शैक्षणिक संस्थानों को सरकारी आदेश भेज दिया गया है. देशभर के IIT और केंद्रीय विश्वविद्यालयों के छात्रों को बहुत जल्द उनके कैंपस पहुंच रहे रॉक बैंड्स के देशभक्ति से भरे गानों और म्यूजिक पर झूमने का मौका मिलेगा.
बॉलीवुड की बीट्स पर झूमेंगे स्टूडेंट
मानव संसाधन मंत्रालय ने इन संस्थानों से म्यूजिक बैंड्स की मेजबानी करने को कहा है जो वहां देशभक्तिपूर्ण कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे.
‘यह इंडिया का टाइम है’ प्रोग्राम के तहत सरकार ने कुछ खास बैंड निर्धारित किए हैं जो देशभर के कैंपस में जाकर देशभक्तिपूर्ण कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे. यह प्रस्तुति खासकर बॉलीवुड के गानों पर होगी.
मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, “एक प्राइवेट इंटरटेनमेंट फर्म से बात हो चुकी है, जिसने करीब दर्जनभर रॉक बैंड्स को चिन्हित किया है. अगले महीने तक देशभक्ति से भरपूर ये शो अलग-अलग केंद्रीय शिक्षण संस्थानों में किए जाएंगे.”
आजादी के 70 साल पूरे होने पर हो रहा है आयोजन
यह कार्यक्रम भारत की स्वतंत्रता के 70 साल और भारत छोड़ो आंदोलन के 75 साल पूरा होने के जश्न में आयोजित किए जाएंगे.
इससे पहले इस महीने की शुरुआत में 70वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सरकार ने सभी विश्वविद्यालयों और शैक्षणिक संस्थानों से कहा था कि वह छात्रों को स्वतंत्रता सेनानियों के स्मारक दिखाएं और शहीदों के घर लेकर जाएं.
विश्वविद्यालयों और स्कूलों ने एक शपथ ग्रहण समारोह का भी आयोजन किया था, जिसमें शिक्षकों, छात्रों, गैर-शिक्षण कर्मचारियों ने देश को आतंकवाद-मुक्त, जाति-मुक्त, भ्रष्टाचार-मुक्त, अस्वच्छता-मुक्त और गरीबी-मुक्त समाज बनाने की प्रतिज्ञा ली थी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)