मोदी सरकार ने शराब कारोबारी विजय माल्या को ब्रिटेन से वापस लाने की तैयारी शुरू कर दी है. सरकार ने इस मामले में ब्रिटिश हाई कमीशन को पत्र लिखा है.
ADVERTISEMENTREMOVE AD
ब्रिटिश हाई कमीशन को लिखा गया पत्र
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने आज गुरुवार को विजय माल्या के प्रत्यपर्ण के मामले पर जानकारी दी. उन्होंने कहा है कि माल्या को भारत लाने के लिए ब्रिटिश उच्चायोग को एक पत्र लिखा गया है.
रद्द हो चुका है पासपोर्ट
विदेश मंत्रालय ने इससे पहले ही बैंकों के 9,000 करोड़ रुपए के बकाए की वापसी मामले में जांच के लिए आने पर माल्या का राजनयिक पासपोर्ट रद्द कर दिया है. माल्या के खिलाफ गैर-जमानती वारंट भी जारी किया जा चुका है. विजय माल्या इस समय ब्रिटेन में रह रहे हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
क्विंट हिंदी पर लेटेस्ट न्यूज और ब्रेकिंग न्यूज़ पढ़ें, news और india के लिए ब्राउज़ करें
Published: