ADVERTISEMENTREMOVE AD

भारत-इजराइल के बीच हुए 7 समझौते, मोशे से भी मिले पीएम मोदी

पीएम मोदी ने इजराइली पीएम को दिया भारत आने का न्योता

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

पीएम मोदी के इजराइल दौरे के दूसरे दिन दोनों देशों के बीच कई अहम समझौते हुए. कृषि, साइंस एंड टेक्नोलॉजी, स्पेस और वाटर मैनेजमेंट जैसे क्षेत्रों में कुल सात समझौतों पर हस्ताक्षर किये गये.

समझौतों के बाद ज्वाइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पीएम मोदी ने दोनों देशों के बीच दोस्ती का जिक्र किया. इस बीच पीएम मोदी ने अपने संबोधन में इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू को परिवार समेत भारत आने का न्यौता दिया, जिसे नेतन्याहू ने तत्काल मंजूर कर लिया.

दोनों देशों के बीच हुए ये सात समझौते-

  1. इसरो और इजराइल के बीच परमाणु घड़ी के लिए सहयोग की योजना
  2. भारत में जल संरक्षण के लिए एमओयू
  3. भारत के राज्यों में पानी की जरूरतों को पूरा करने के लिए एमओयू
  4. भारत-इजराइल डेवलेपमेंट कॉर्पोरेशन- कृषि के लिए तीन साल के कार्यक्रम की घोषणा
  5. 40 मिलियन डॉलर के भारत-इजराइल इंडस्ट्रियल रिसर्च एंड डेवलेपमेंट एंड टेक्नोलॉजिकल इनवेंशन फंड के लिए एमओयू
  6. जीईओ-एलईओ ऑप्टिकल लिंक के लिए एमओयू
  7. छोटे सेटेलाइट्स को बिजली के लिए एमओयू
ADVERTISEMENTREMOVE AD

नेतन्याहू ने कहा- हम इतिहास बना रहे हैं

7 अहम समझौतों की घोषणा के बाद दोनों देशों के प्रधानमंत्रियों ने ज्वाइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया. इजराइली पीएम नेतन्याहू ने कहा कि 'हम इतिहास बना रहे हैं. यह मेरे लिए व्यक्तिगत और नेशनल-इंटरनेशनल, दोनों ही तौर पर अहम है.' नेतन्याहू ने हिब्रू और हिंदी के एक गायक के गीत का जिक्र करते हुए कहा कि आप और हम मिलकर दुनिया बदल सकते हैं.

नेतन्याहू ने कहा, ‘यह पार्टनरशिप अच्छे के लिए है, अच्छे को हासिल करने के लिए है और यह एक अच्छा दिन है. शुक्रिया मेरे दोस्त मोदी.’

नेतन्याहू ने कहा कि भारत और इजरायल के बीच केवल द्विपक्षीय वार्ता ही नहीं हुई बल्कि वैश्विक मुद्दों पर भी चर्चा हुई है. उन्होंने कहा कि 'हम दो देशों से इतर थर्ड वर्ल्ड के देशों के लिए भी जागरूक हैं. अफ्रीका के लोगों के लिए भी हमने बातचीत की.'

मुंबई हमले में सुरक्षित बचे मोशे से भी मिले मोदी

पीएम मोदी ने मुंबई आतंकी हमले में सुरक्षित बचे इजराइली बच्चे मोशे होल्तजबर्ग से भी मुलाकात की. दस साल के मोशे ने पीएम मोदी की तारीफ की और उन्हें आई लव यू कहा. इस दौरान इजराइली पीएम नेतन्याहू भी पीएम मोदी के साथ मौजूद थे. मोशे ने पीएम मोदी को हिंदी में नमस्ते कहकर उनका अभिवादन किया और उनके लिए लिखित संदेश भी पढ़ा. मोशे ने कहा कि वह भारत के लोगों और पीएम मोदी को प्यार करता है.

इसके बाद पीएम मोदी की ओर से मोशे को एक गिफ्ट भी दिया गया. पीएम मोदी ने मोशे को भारत आने का भी न्योता दिया. बता दें कि मोशे के दूसरे जन्मदिन से कुछ ही दिन पहले मुंबई में पाकिस्तानी आतंकियों ने कई इमारतों को निशाना बनाया था. इन हमलों में कई निर्दोष लोगों की मौत हो गई थी. मोशे के माता-पिता भी इसी आतंकी हमले में मारे गए थे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×