ADVERTISEMENTREMOVE AD

झूठे हैं मोदी, डिटेंशन कैंप के लिए 46 करोड़ मंजूर किए थे: गोगोई

तरुण गोगोई ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दिया बयान

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस बयान पर कि देश में कोई डिटेंशन कैंप नहीं है, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और असम के पूर्व सीएम तरुण गोगोई ने शुक्रवार को उन्हें "झूठा" करार दिया. गोगोई ने दावा किया कि केंद्र में बीजेपी की अगुवाई वाली सरकार ने असम के गोलपारा जिले में एक डिटेंशन कैंप के लिए 46 करोड़ रुपये मंजूर किए थे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दिया बयान

गोगोई ने गुवाहाटी में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रधानमंत्री मोदी की दिल्ली में एक हालिया रैली का जिक्र करते हुए कहा कि उन्होंने कहा था, देश में डिटेंशन कैंप नहीं है. उन्होंने कहा कि "मोदी झूठे हैं".
गोगोई ने कहा, "2018 में नरेंद्र मोदी सरकार ने 3,000 अवैध प्रवासियों के लिए असम के गोलपारा जिले में मटिया में सबसे बड़े डिटेंशन सेंटर के निर्माण के लिए 46 करोड़ रुपये मंजूर किए थे, अचानक वह कहते हैं कि डिटेंशन कैंप नहीं है,"

“2018 में बीजेपी सरकार ने 46 करोड़ रुपये क्यों मंजूर किए? इससे पता चलता है कि मोदी झूठे हैं.”  
-तरुण गोगोई, वरिष्ठ कांग्रेस नेता

गोगोई ने कहा कि उन्होंने राज्य में कांग्रेस की सरकार बनाई थी, जिसने साल 2008 में गुवाहाटी हाई कोर्ट के निर्देशों के मुताबिक असम में डिटेंशन कैंप लगाए थे. उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने अवैध प्रवासियों के लिए डिटेंशन कैंप बनाने का सुझाव दिया था.

बता दें कि गोगोई ने 2001 से 2016 तक राज्य में लगातार तीन सरकारों का नेतृत्व किया था.

(इनपुट- PTI)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×