ADVERTISEMENTREMOVE AD

पीएम मोदी ने कहा- भारत के लिए सबसे बड़ी ताकत हैं हमारे ‘परिवार’

राष्ट्रपति भवन में शुक्रवार को उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी की किताब ‘सिटीजन एंड सोसायिटी’ लॉन्च की गई.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

राष्ट्रपति भवन में शुक्रवार को उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी की किताब ‘सिटीजन एंड सोसायिटी’ के लॉन्च हुई. बुक लॉन्च समारोह में राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मौजूद रहे.

पीएम मोदी ने समारोह में मौजूदा लोगों को अपने देश पर गर्व करने की सलाह दी. उन्होंने कहा, सैंकड़ों भाषाएं, हजारों बोलियां बोलने वाले विभिन्न धर्मों के करोड़ों लोग एक साथ बिना किसी मतभेद के रहते हैं, ऐसे भारत देश पर हमें गर्व होना चाहिए.

मोदी ने टेक्नोलॉजी के बढ़ते दौर में एक परिवार को भी सबसे बड़ी ताकत बताया.

हमारे देश के लोग टेक्नोलॉजी के कारण इंटरनेट पर निर्भर हो गए है, जिसकी वजह से देश की संस्कृति को भूल गए है. लेकिन इसके बावजूद परिवार भारत के लिए सबसे बड़ी ताकत हैं.
नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री

मोदी के साथ-साथ राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने भी देश का गुणगान किया. मुखर्जी ने कहा, उन्हें बहुत आश्चर्य होता है, जब वह इस बारे में सोचते हैं कि इतने विशाल देश में 128 करोड़ लोगों की जनसंख्या के बावजूद एक संविधान है, एक झंडा है और एक सिस्टम है. यह हमारे लिए बहुत गर्व की बात है.

किताब पढ़ने से हमें हमारे दायित्व याद रहते है. हमें हमारे दायित्वों का हमेशा निर्वाचन करना चाहिए. किताबें पढ़े बगैर न तो हम सफलता हासिल नहीं कर सकते है और ना हीं लोकतंत्र की सुरक्षा कर सकते है.
प्रणव मुखर्जी, राष्ट्रपति

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×