ADVERTISEMENTREMOVE AD

भारतीय नागरिकता पाने के लिए 10 हजार से ज्यादा अर्जियां लंबित, 70% पाकिस्तान से

"14 दिसंबर, 2021 तक भारतीय नागरिकता के लिए आवेदन करने वाले 10,635 आवेदकों में से 7,306 पाकिस्तान से हैं."

Published
भारत
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

पाकिस्तान (Pakistan) के ऐसे कई नागरीक हैं जो भारत की नागरिकता (Citizenship) लेना चाहते हैं. ऐसी चाह रखने वाले कुल 7,306 पाकिस्तानियों ने भारत की नागरिकता पाने के लिए अर्जी लगाई है जो एक लंबे अरसे से लंबित है. गृह मंत्रालय (MHA) ने ये जानकारी बुधवार, 22 दिसंबर को दी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पाकिस्तान से सबसे ज्यादा आवेदन

सांसद अब्दुल वहाब द्वारा पूछा गया कि भारतीय नागरिकता पाने के लिए आवेदन करने वालों की संख्या और आवेदकों की वर्तमान नागरिकता का विवरण क्या है? इसके जवाब में गृहराज्य मंत्री नित्यानंद राय ने बताया कि भारतीय नागरिकता पाने वालों में से 70 फीसदी आवेदन पाकिस्तान से हैं जो अब तक लंबित हैं.

14 दिसंबर, 2021 तक भारतीय नागरिकता के लिए आवेदन करने वाले 10,635 आवेदकों में से 7,306 पाकिस्तान से हैं.
नित्यानंद राय, गृहराज्य मंत्री

साथ ही गृहराज्य मंत्री नित्यानंद राय ने बताया कि चीन से भी भारतीय नागरिकता पाने के लिए 10 आवेदन आए हैं.

0

1000 से ज्यादा अफगानियों के आवेदन भी लंबित 

संसद में गृहराज्य मंत्री नित्यानंद राय ने बताया कि, अफगानिस्तान से आवेदन भेजने वाले कुल 1,152 लोगों के आवेदन लंबित हैं. वहीं श्रीलंका और अमेरिका से आवेदन करने वालों की संख्या 223 है. नेपाल से 189 और बांग्लादेश से 161 आवेदन लंबित हैं.

इसके अलावा 428 आवेदन ऐसे लोगों ने भी भेजा है जो किसी देश के नागरीक नहीं हैं. उन्हें स्टेटलेस बताया गया है. गृहराज्य मंत्री ने कहा कि सभी लंबित आवेदनों की जांच-पड़ताल होने के बाद ही उसे मंजूर किया जाएगा.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें