नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन आफ इंडिया (एनसीपीआई) ने सोमवार को कहा कि उसके भीम (भारत इंटरफेस फोन मनी) ऐप को कुल 1.6 करोड़ से अधिक लोग डाउनलोड कर चुके हैं. इसके साथ ही भीम ऐप का एक्टिव कस्टूमर बेस 40 लाख हो गया है और इसका नया एडवांस वर्जन जल्द ही जारी किया जाएगा.
भीम मोबाइल के जरिए सरल, सुगम और तुरंत भुगतान का साझा प्लेटफार्म ऐप है. एनपीसीआई के प्रबंध निदेशक और सीईओ ए पी होता ने सोमवार को कहा,
भीम ऐप को 30 दिसंबर 2016 को शुरू किया गया था और उसके बाद से इसके जरिए होने वाला लेनदेन हर महीने लगातार बढ़ रहा है. 1.6 करोड़ डाउनलोड डिजिटल लेनदेन और कैशलेस समाज बनाने की दिशा में बड़ी उपलब्धि है.
उन्होंने कहा कि इस समय इस ऐप का 1.3 वर्जन गूगल प्लेस्टोर और एप्पल स्टोर पर उपलब्ध है. इसका नया वर्जन 1.4 जल्द ही पेश किया जाएगा. भीम रेफरल योजना इस समय जारी है. इसके तहत मौजूदा भीम ऐप उपभोक्ता नये लोगों को भीम ऐप रेफर कर सकता है. इसमें दोनों पक्षों को कुछ इन्सेंटिव दिया जा रहा है.
(इनपुट भाष से)
(हमें अपने मन की बातें बताना तो खूब पसंद है. लेकिन हम अपनी मातृभाषा में ऐसा कितनी बार करते हैं? क्विंट स्वतंत्रता दिवस पर आपको दे रहा है मौका, खुल के बोल... 'BOL' के जरिए आप अपनी भाषा में गा सकते हैं, लिख सकते हैं, कविता सुना सकते हैं. आपको जो भी पसंद हो, हमें bol@thequint.com भेजें या 9910181818 पर WhatsApp करें.)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)