त्रिपुरा के लक्ष्मीपुर एडीसी गांव में गरीबी रेखा के नीचे रहने वाली एक महिला ने महज चंद रुपयों के लिए अपने बच्चे को बेच दिया. उसने पिछले महीने 13 अप्रैल को दनशाई (बाबला) नाम के एक ऑटो रिक्शा चालक को अपना बच्चा बेच दिया था. इस खबर की पुष्टी महिला के पती ने की है.
पती (खानाजोए रींग) का कहना है कि उसने महिला को ऐसा करने से रोकने की बहुत कोशिश की, लेकिन महिला ने 200 रुपयों के लिए बच्चे को बेच दिया.
मैनें खूब कोशिश करी कि बच्चे को न बेचने दूं लेकिन इसकी मां ने मेरे बच्चे को 200 रुपयों में बेच दिया. अभी बच्चा मचकुम्भी गांव में है. ये सब 15-20 दिन पहले हुआ है.खानाजोए रींग, बच्चे के पिता.
जब इस मामले को गांव के सरपंच के सामने उठाया गया और बच्चे को वापस लेने के लिए उसके पिता गए तो ऑटो चालक दनशाई ने ये कह कर वापस भेज दिया कि वो बच्चे को उसकी मां को ही वापस देगा.
वहीं सोशल वेलफेयर और एजुकेशन विभाग ने कहा है कि बच्चे को उसके पिता तक वापस लाने की हर संभव कोशिश की जाएगी. इस मामले में लोकल चाइल्ड डेवलेपमैंट प्रोजैक्ट अफसर अबिद हुसैन ने कहा कि इस मामले की उन्हें जानकारी है और वो भी हर मुमकिन कोशिश कर रहे हैं जिससे की बच्चे को उसकी मां के पास पहुंचाया जा सके.
(स्रोत: ANI)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)