ADVERTISEMENTREMOVE AD

500 -1000 नोट बैनः माया, मुलायम और केजरीवाल ने जताई आपत्ति

नोट बैन होने पर बौखलाए मायावती और केजरीवाल, मुलायम ने मोदी को दी ये सलाह

Updated
भारत
3 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

पीएम मोदी की ओर से 500 और 1000 रुपए के नोट बैन का ऐलान किए जाने के बाद से देशभर में अफरा-तफरी का माहौल है. पीएम के इस फैसले की कहीं सराहना हो रही है तो कहीं आलोचना हो रही है. कांग्रेस के बाद अब बीएसपी चीफ मायावती, समाजवादी पार्टी सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव और आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने भी इस फैसले की आलोचना की है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

नोट बैन के फैसले पर क्या बोले मुलायम?

बीजेपी ने चुनाव प्रचार के दौरान कालाधन वापस लाने का फैसला किया था. लेकिन आम लोगों का कालेधन को लेकर दबाव पड़ने के बाद उन्होंने नोटों पर ही बैन लगा दिया. केंद्र सरकार ने इस फैसले से पूरे देश में अराजकता फैला दी है. आम लोग रोजमर्रा का सामान भी नहीं खरीद पा रहे हैं. बीजेपी को केवल चुनाव दिख रहा है, देश नहीं. मोदी देश को कुछ बड़े लोगों के हाथ गिरवी रखना चाहते हैं.

सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव ने पीएम मोदी पर गंभीर आरोप लगाते हुए इस फैसले को कुछ वक्त के लिए वापस लेने की अपील भी की है. उन्होंने कहा कि आम जनता को 10 दिन या एक हफ्ते का मौका मिलना चाहिए. उसके बाद भले ही कोई रियायत ना दी जाए.

नोट बैन होने पर बौखलाए मायावती और केजरीवाल, मुलायम ने मोदी को दी ये सलाह
प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोलते सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव (फोटोः Samajwadiparty)

मुलायम ने कहा कि कालाधन के मुद्दे पर उनकी पार्टी केंद्र सरकार के साथ है. साथ ही उन्होंने महिलाओं को प्रति माह अधिकतम पांच लाख रुपये बैंक में जमा करने की अनुमति दिए जाने की मांग भी की है.

0

मोदी सरकार ने पैदा किया ‘आर्थिक इमर्जेन्सी’ जैसा माहौलः मायावती

बीएसपी चीफ मायावती ने केंद्र सरकार पर 500 रुपये और 1000 रुपये के नोटों को बैन किए जाने के फैसले को ‘आर्थिक इमर्जेन्सी' जैसा करार दिया है. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव नजदीक आता देख अपनी कमियों से जनता का ध्यान हटाने के लिये चुनाव से ठीक पहले देश में कालेधन पर अंकुश लगाने के लिये इमर्जेन्सी जैसे हालात पैदा कर दिए हैं.

मायावती ने कहा- मैं कहना चाहती हूं कि इस फैसले से कालाबाजारी बढ़ गई है. कुछ देर के लिए पेट्रोल पम्पों पर लूट हुई. बीजेपी ने उनसे सांठगांठ की है कि जितना कमाना है कमा लो, कुछ हिस्सा हमको दे देना. अस्पतालों और मेडिकल स्टोर पर लोगों को भारी परेशानियां हो रही हैं.

मायावती ने कहा कि सबसे बड़ा नुकसान गरीबों, मजदूरों और छोटे कारोबारियों को हुआ है और गरीब लोग बीजेपी का वोट बैंक नहीं हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

केजरीवाल ने पीएम मोदी पर लगाया गंभीर आरोप

केजरीवाल ने कहा है- उन्होंने(मोदी) एक सप्ताह पहले ही अपने साथियों को इस बारे में जानकारी दे दी थी. उन्होंने पहले ही निवेश कर लिया है. साथ ही मुझे यह भी समझ में नहीं आता कि आप 1000 रुपए का नोट बंद कर 2000 रुपए का नोट जारी करके भ्रष्टाचार कैसे खत्म कर सकते हैं.

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने भी नोट बैन के फैसले को लेकर पीएम मोदी पर निशाना साधा है. केजरीवाल ने कहा मोदी सरकार कि स्विस बैंकों में जमा कालेधन पर कार्रवाई क्यों नहीं की गई?

बच्चा-बच्चा जानता है कि कालाधन स्विस बैंकों में पड़ा है, प्रधानमंत्री जी आपको भी पता था कि कालाधन कहां था. पहले 648 ऐसे लोगों की लिस्ट आई थी, जिनका स्विस बैंकों में अकाउंट था. उस वक्त कांग्रेस सरकार थी. उसने कोई एक्शन नहीं लिया. आपने भी कोई कार्रवाई नहीं की. अंबानी समेत मैंने कईयों के अकाउंट नंबर आपको दिए थे. आज शाम उन 648 लोगों को गिरफ्तार कर लो, पूरे देश में कालाधन खत्म हो जाएगा. लेकिन वो आपके दोस्त हैं.
अरविंद केजरीवाल, सीएम, दिल्ली

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×