ADVERTISEMENTREMOVE AD

मुंबई को मिला क्रिसमस गिफ्ट, AC लोकल ट्रेन सर्विस शुरू

मुंबई वासियों को क्रिसमस की सौगात देते हुए रेलवे पहली एसी लोकल ट्रेन सोमवार से शुरू करने जा रहा है.

Updated
भारत
3 min read
छोटा
मध्यम
बड़ा

मुंबई की लाइफलाइन में अब ठंडक और सुकून भरा सफर मुमकिन होगा. मुंबई वासियों को क्रिसमस की सौगात देते हुए रेलवे पहली एसी लोकल ट्रेन सोमवार से शुरू करने जा रहा है. 12 बोगियों वाली इन लोकल ट्रेनों का किराया सामान्य लोकल के फर्स्ट क्लास के किराए से 1.2 गुना ज्यादा होगा. क्विंट हिंदी के रिपोर्टर रौनक कुकड़े ने सोमवार को इस ट्रेन में सफर किया.

सोमवार को मुंबई में अंधेरी से चर्चगेट के लिए दोपहर 2.10 बजे पहली एसी लोकल ट्रेन रवाना होगी. लेकिन वीकेंड में सफर करने वालों को मायूसी हाथ लगेगी, क्योंकि यह सेवा शनिवार और रविवार को उपलब्ध नहीं होगी. सोमवार से शुक्रवार अप और डाउन 6-6 सर्विस चलाई जाएंगी. ये सभी तेज लोकल होंगी, जबकि धीमी लोकल के तौर पर केवल एक सर्विस महालक्ष्मी से बोरीवली के बीच चलाई जाएगी. एसी लोकल सेवाओं में भी सामान्य लोकल की तरह दिव्यांग, वरिष्ठ नागरिक और महिला यात्रियों के लिए सीटें रिजर्व होंगी. सभी कोच में सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए आरपीएफ जवानों की तैनाती की जाएगी.

ऊपर दिया वीडियो बीते साल अप्रैल का है जब मीडिया के सामने इस एसी ट्रेन को दिखाया गया.

ढाई साल के ट्रायल के बाद सेवा देने को तैयार

चेन्नई के इंटीग्रल कोच फैक्ट्री में बन एसी लोकल ट्रेनों को अप्रैल 2015 में मुंबई लाया गया था. इसके बाद से लगातार इन ट्रेनों का परीक्षण चल रहा था. कुर्ला और विरार कार शेड्स में दो साल के ट्रायल के बाद अखिरकार एसी लोकल ट्रेन को जनता की सेवा के लिए हरी झंडी मिल गयी. पहले इसे 1 जनवरी 2018 से शुरू करने की योजना थी, लेकिन रेलवे ने योजना में बदलाव लाते हुए 25 दिसंबर को ही मुंबई वासियों को इसे समर्पित करने का फैसला लिया. इन ट्रेनों में ऑटोमेटिक दरवाजे होंगे.

मुंबाई के तोहफे के रूप में, पहली एसी लोकल ट्रेन 25 दिसंबर, 2017 को शुरू की जाएगी. ये सेवाएं 12 मौजूदा गैर-वातानुकूलित सेवाओं की जगह लेंगी, इसलिए एसी लोकल की शुरुआत के बाद भी वेस्टर्न रेलवे के उपनगरीय खंड पर लोकल ट्रेनों की कुल संख्या 1,355 ही बनी रहेगी.”
रवीन्द्र भाकर, मुख्य जनसंपर्क अधिकारी, वेस्टर्न रेलवे  
मुंबई वासियों को क्रिसमस की सौगात देते हुए रेलवे पहली एसी लोकल ट्रेन सोमवार से शुरू करने जा रहा है.
मुंबई लोकल में हर साल बाहर लटकते कई मुसाफिर होते हैं हादसों के शिकार
(फोटो: Reuters)

ज्यादा होगा एसी लोकल का किराया

इस लोकल ट्रेन का किराया शुरुआत के 6 महीनों के लिए सामान्य फर्स्ट क्लास के किराए से 1.2 गुना ज्यादा होगा और 6 महीनों के बाद किराए में इजाफा करते हुए 1.3 गुना कर दिया जायेगा. इसलिए कई डेली पैसेंजर्स का मानना है कि 12 सामान्य लोकल ट्रेनों को हटाकर उनकी जगह एसी ट्रेनों को शामिल करने से लाखों मध्यम वर्गीय लोगों की जेब पर अनावश्यक बोझ बढ़ेगा, क्योंकि न चाहते हुए भी उन्हें ज्यादा किराया चुकाना पड़ेगा.

दूसरे शहरों में भी जल्द होगी शुरुआत

मुंबई के अलावा अब देश के अन्य शहरों में भी एसी लोकल ट्रेनों की सौगात दी जाएगी. कोलकाता, चेन्नई, बेंगलुरु और सिकंदराबाद में भी बहुत जल्द एसी लोकल ट्रेन की सुविधा शुरु होगी. रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों के मुताबिक इस दिशा में काफी कुछ नया करने की योजना बनाई जा रही है. साल 2019-2020 के बीच चलने वाली सभी ईएमयू ट्रेनों में एसी कोच और ऑटोमैटिक दरवाजों की सुविधा होगी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×