मुंबई के दादर में अंबेडकर भवन को गिराए जाने का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है. मंगलवार को मुंबई में अंबेडकर भवन गिराए जाने के विरोध में देशभर से आए दलितों ने विरोध प्रदर्शन किया. इस विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व डॉ. भीमराव अंबेडकर के पोते प्रकाश अंबेडकर ने किया.
द क्विंट ने मुंबई में किए गए महाप्रदर्शन की पूरी कवरेज की.
सड़कों पर वाहनों की आवाजाही ठप
देशभर से आए हजारों दलित कार्यकर्ताओं ने इस विरोध प्रदर्शन में भाग लिया. हजारों की संख्या में सड़कों पर उतरे कार्यकर्ताओं की वजह से पश्चिमी मुंबई की सड़कें पूरी तरह जाम हो गईं.
प्रदर्शन में गूंजे कन्हैया कुमार के आजादी वाले नारे
प्रदर्शन में शामिल होने के लिए दिल्ली जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय के छात्र नेता कन्हैया कुमार भी पहुंचे थे. कन्हैया कुमार ने प्रदर्शन में शामिल हो रहे लोगों को संबोधित किया. इस दौरान कन्हैया के ‘आजादी’ वाले नारे गूंजते रहे.
संसद में भी पहुंची विरोध प्रदर्शन की गूंज
मंगलवार को संसद के मॉनसून सत्र में बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने इस मामले को संसद में भी उठाया, जहां सरकार ने दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की बात कही. सरकार ने कहा कि महाराष्ट्र सरकार को जल्द ही अंबेडकर भवन के स्थान पर अंबेडकर स्मारक बनाए जाने को कहा जाएगा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)