ADVERTISEMENTREMOVE AD

फिर से पानी-पानी हुई मुंबई, मौसम विभाग ने रेड अलर्ट किया जारी

भारी बारिश ने एक बार थामी मुंबई की रफ्तार

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

मुंबई पर एक बार फिर से बारिश का कहर टूटा है. भारी बारिश के चलते एक बार फिर मुंबई की सड़कें जाम हो चुकी हैं और कई फुट तक पानी भर चुका है. इस भारी जलभराव के चलते लगभग आधे शहर की रफ्तार पर ब्रेक लग चुका है. कुछ हफ्तों पहले हुई बारिश से मुंबई का हाल काफी बेहाल हुआ था. जिसके बाद मुंबईकर्स को वही हालात झेलने पड़ रहे हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

रेड अलर्ट हुआ जारी

मुंबई में एक बार फिर बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है. मौसम विभाग ने आने वाले दो दिनों में भारी बारिश की चेतावनी दी है. मुंबई के अलावा महाराष्ट्र के कई इलाकों में ऐसा अलर्ट जारी किया गया है. इस अलर्ट के बाद मुंबई में रहने वाले लोगों को जरूरी काम न होने पर घरों में ही रहने की सलाह दी जा रही है.

मुंबई के ठाणे रेलवे स्टेशन पर भी पूरी तरह पानी भर चुका है. यात्रियों को घुटनों से ऊपर तक के पानी में चलने पर मजबूर होना पड़ रहा है. ठाणे के अलावा पालघर, अंधेरी, कुर्ला, मलाड, कांदिवली जैसे कई इलाकों में भी भारी जलभराव है. आसमान से बरसती आफत के अलावा मुंबई में आज हाईटाइड को लेकर भी अलर्ट जारी किया गया है.

बारिश के चलते पालघर में स्कूल और कॉलेज बंद करने का आदेश जारी किया गया है. कलेक्टर ने इलाके में भारी बारिश को देखते हुए ये आदेश जारी किए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

मौसम विभाग ने महाराष्ट्र के अलावा कई और राज्यों में भी भारी बारिश के चलते अलर्ट जारी किया है. गुजरात में पहले से ही भारी बारिश से जीवन अस्त व्यस्त है. कई शहरों की सड़कें जलभराव से प्रभावित थीं. वहीं पूर्वी राजस्थान, मध्य प्रदेश, विदर्भ, झारखंड और ओडिशा जैसे राज्यों में भी भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. इसके अलावा यूपी के कई इलाकों में भी बारिश की संभावना जताई गई है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×