ADVERTISEMENTREMOVE AD

मुंबई में कोरोना केस एक लाख पार, समझिए अब किस ओर जा रहा ग्राफ

महाराष्ट्र के कुल मामलों में मुंबई की हिस्सेदारी 33 फीसदी है

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

देश में अब कोरोना की रफ्तार बहुत तेज हो चुकी है. पूरे देश में सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र है, जहां अब तक तीन लाख से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं. मुंबई शहर में ही 1,00,350 मामले हो चुके हैं. यहां जानते हैं मुंबई में कोरोना से जुड़े खास तथ्य-

ADVERTISEMENTREMOVE AD
महाराष्ट्र के कुल मामलों में मुंबई की हिस्सेदारी 33 फीसदी है
  • मुंबई में पहला मामला 9 मार्च को सामने आया था. 6 मई तक वहां 10,000 मामले हो चुके थे.

  • पहले 50,000 मामले होने में 92 दिन लगे, पर अगले 50 हजार मरीज सिर्फ 40 दिन में सामने आ गए.

  • बीएमसी के मुताबिक शहर का डब्लिंग रेट 54 दिन है, वहीं रिकवरी रेट 70 फीसदी है.

  • मुंबई में अब तक 5,647 लोगों की मौत हो चुकी है. हालांकि बीएमसी कमिश्नर का कहना है कि शहर में लॉकडाउन की जरूरत नहीं है.

  • मुंबई में भले संक्रमितों की संख्या एक लाख पार कर चुकी हो, लेकिन एक्टिव केस 23,917 हैं. मतलब पॉजिटिव रेट 23 फीसदी से भी ज्यादा है.

  • महाराष्ट्र के कुल तीन लाख मरीजों में मुंबई की हिस्सेदारी 33 फीसदी है, जब महाराष्ट्र में दो लाख मरीज हुए थे, तब मुंबई की हिस्सेदारी 42 फीसदी थी.

बता दें भारत में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 19 जुलाई को जारी किए गए आंकड़ों के हिसाब से 10,77,618 हो चुकी है. इनमें से 26,816 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं 6,77,423 लोग ठीक भी हो चुके हैं. फिलहाल देश में 3,73,379 सक्रिय मामले हैं.

पढ़ें ये भी: दिल्ली के बीचों-बीच मिंटो ब्रिज के नीचे टेंपो-बस डूबी, एक की मौत

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×