ADVERTISEMENTREMOVE AD
Live

मुंबई फुटओवर ब्रिज हादसा : BMC ने दो अधिकारियों को किया सस्पेंड

मुंबई में CST रेलवे स्टेशन के पास फुटओवर ब्रिज गिरा.कई लोगों के घायल होने की खबर

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

मुंबई में छत्रपति शिवाजी टर्मिनस स्टेशन के पास हुए फुट ओवर ब्रिज हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई है. इस घटना में करीब 32 लोग घायल हुए हैं, जिन्हें पुलिस ने इलाज के लिए सेंट जॉर्ज और जीटी अस्पताल में भर्ती कराया है.

महाराष्ट्र सरकार ने इस घटना की उच्च स्तरीय जांच कराने के निर्देश दे दिए हैं. मामले में आजाद मैदान पुलिस स्टेशन में आईपीसी धारा 304 ए (लापरवाही से मौत) के तहत मध्य रेलवे और बीएमसी के संबंधित अधिकारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

8:50 PM , 15 Mar

गिराया जा रहा है ब्रिज

मुंबई के सीएसटी स्टेशन के पास बने फुटओवर ब्रिज का बाकी लोहे का हिस्सा भी गिराया जा रहा है. इससे पहले कल हादसे के बाद पुल का निचला हिस्सा पूरी तरह से गिरा दिया गया था. इस हादसे में कुल 6 लोगों की मौत हुई थी और दर्जनों लोग घायल हुए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
8:45 PM , 15 Mar

इन पर भी कार्रवाई

मुख्य अभियंता एसए कोरी, उप अभियंता आरबी तरे, सहायक अभियंता एएफ ककूलते को भी निलंबित किया गया है. इसके अलावा देसाई कंपनी पर भी कारवाई की गयी है. उस कांट्रेक्टर को भी नोटिस दिया गया है जिसने साल 2012-14 में ब्रिज की मरम्मत का काम किया था.

8:39 PM , 15 Mar

हादसे में पहली कार्रवाई

CST फुटओवर ब्रिज दुर्घटना मामले में दो अधिकारियों को BMC कमिश्नर में सस्पेंड कर दिया है. इस मामले में एग्जिक्यूटिव इंजीनियर एआर पाटिल और असिस्टेंट इंजीनियर एसएफ कुकुलटे को सस्पेंड किया गया है. यह कार्रवाई बीएमसी की तरफ से हुई है.

10:13 AM , 15 Mar

फुटओवरब्रिज हादसे में आज शाम जिम्मेदारी तय करने के बाद हो जाएगी कार्रवाई

मुख्यमंत्री फडणवीस ने भी कहा फुटओवरब्रिज हादसे में शाम तक जिम्मेदारी तय कर दोषी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. अब से थोड़ी देर पहले ही मुख्यमंत्री ने सैन जॉर्ज अस्पताल पहुंचकर घायलों से बात की और इस हादसे में मारे गए लोगों के परिवार वालों से मुलाकात की.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Published: 14 Mar 2019, 7:55 PM IST
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×