मुंबई में छत्रपति शिवाजी टर्मिनस स्टेशन के पास हुए फुट ओवर ब्रिज हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई है. इस घटना में करीब 32 लोग घायल हुए हैं, जिन्हें पुलिस ने इलाज के लिए सेंट जॉर्ज और जीटी अस्पताल में भर्ती कराया है.
महाराष्ट्र सरकार ने इस घटना की उच्च स्तरीय जांच कराने के निर्देश दे दिए हैं. मामले में आजाद मैदान पुलिस स्टेशन में आईपीसी धारा 304 ए (लापरवाही से मौत) के तहत मध्य रेलवे और बीएमसी के संबंधित अधिकारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
गिराया जा रहा है ब्रिज
मुंबई के सीएसटी स्टेशन के पास बने फुटओवर ब्रिज का बाकी लोहे का हिस्सा भी गिराया जा रहा है. इससे पहले कल हादसे के बाद पुल का निचला हिस्सा पूरी तरह से गिरा दिया गया था. इस हादसे में कुल 6 लोगों की मौत हुई थी और दर्जनों लोग घायल हुए.
इन पर भी कार्रवाई
मुख्य अभियंता एसए कोरी, उप अभियंता आरबी तरे, सहायक अभियंता एएफ ककूलते को भी निलंबित किया गया है. इसके अलावा देसाई कंपनी पर भी कारवाई की गयी है. उस कांट्रेक्टर को भी नोटिस दिया गया है जिसने साल 2012-14 में ब्रिज की मरम्मत का काम किया था.
हादसे में पहली कार्रवाई
CST फुटओवर ब्रिज दुर्घटना मामले में दो अधिकारियों को BMC कमिश्नर में सस्पेंड कर दिया है. इस मामले में एग्जिक्यूटिव इंजीनियर एआर पाटिल और असिस्टेंट इंजीनियर एसएफ कुकुलटे को सस्पेंड किया गया है. यह कार्रवाई बीएमसी की तरफ से हुई है.
फुटओवरब्रिज हादसे में आज शाम जिम्मेदारी तय करने के बाद हो जाएगी कार्रवाई
मुख्यमंत्री फडणवीस ने भी कहा फुटओवरब्रिज हादसे में शाम तक जिम्मेदारी तय कर दोषी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. अब से थोड़ी देर पहले ही मुख्यमंत्री ने सैन जॉर्ज अस्पताल पहुंचकर घायलों से बात की और इस हादसे में मारे गए लोगों के परिवार वालों से मुलाकात की.