ADVERTISEMENTREMOVE AD

मुंबई: परेल के क्रिस्टल टावर में लगी आग, चार की मौत, 16 झुलसे

क्रिस्टल टावर असुरक्षित घोषित, बिल्डिंग कमेटी के खिलाफ दर्ज होगा केस  

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
स्नैपशॉट

मुंबई: परेल में भीषण आग, 4 लोगों की मौत

हादसे में 16 लोगों के झुलसने की खबर

हिंदमाता सिनेमा के पास क्रिस्टल टावर में लगी आग

आग पर काबू पाने की कोशिश जारी, फायरब्रिगेड की 20 गाड़ियां मौके पर

वीडियो:

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मुंबई के परेल इलाके में एक रेजिडेंशियल टावर में लगी भीषण आग से चार लोगों की मौत हो गई. इस हादसे में 16 लोगों के झुलसने की खबर है. घायलों को केईएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

केईएम हॉस्पिटल के डीन डॉक्टर अविनाश ने बताया कि आग में झुलसे कुल 20 लोगों को अस्पताल लाया गया. इनमें चार लोगों की अस्पताल लाते वक्त रास्ते में ही मौत हो गई. इनमें तीन पुरुष और एक बुजुर्ग महिला शामिल है. दो शवों की पहचान की जा चुकी है. इसके अलावा 16 लोग इस अग्निकांड में झुलसे हैं, जिनमें दस पुरुष और 6 महिलाएं हैं.

आग हिंदमाता के पास क्रिस्टल टावर की 12वीं मंजिल पर लगी थी. फिलहाल, आग पर काबू पा लिया गया है.

आग में खाक हो गया 12वां फ्लोर

मौके पर मौजूद फायर ब्रिगेड के अफसर ने बताया कि आग से 12वें फ्लोर को बहुत ज्यादा नुकसान हुआ है. उन्होंने बताया, "इलेक्ट्रिक वायर जलने की वजह पूरे फ्लोर पर धुंआ भर गया, जिससे ऊपर के फ्लोर्स पर मौजूद लोग वहीं फंस गए.'

फायर ऑफिसर ने बताया कि फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है. उन्होंने कहा कि सोसायटी के अधिकारियों के खिलाफ आपराधिक धाराओं में शिकायत दर्ज कराई जाएगी. बिल्डिंग को असुरक्षित करार दे दिया गया है. पानी और बिजली की सप्लाई बंद कर दी गई है.

क्रेन से निकाले गए ऊपरी मंजिलों पर फंसे लोग

आग में फंसे लोगों को बाहर निकालने के लिए क्रेन का इस्तेमाल किया गया. आग की खबर मिलने के तुरंत बाद 10 फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को मौके पर भेजा गया था. लेकिन बाद में कुछ और फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को मौके पर भेज दी गईं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×