ADVERTISEMENTREMOVE AD

भारी बारिश के बीच ये है मायानगरी मुंबई का हाल

भारी बारिश की चेतावनी के बीच तस्वीरों में देखिए बेहाल मुंबई का हाल

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

मुंबई समेत महाराष्‍ट्र के कई इलाकों में मूसलाधार बारिश जारी है. हर साल की तरह इस बार भी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त है.

शुक्रवार से लगातार बारिश जारी है. औसतन 50 मिमी प्रति घंटे बारिश दर्ज की गई है. रेल, रोड और हवाई ट्रैफिक तक बारिश के चलते प्रभावित हो रहा है. वहीं अब मुंबई में हाई टाइड की भी चेतावनी जारी की गई है.

आगे तस्वीरों में देखें मुंबई का हाल

बारिश के चलते दक्षिण और सेंट्रल मुंबई में भारी पानी भर गया है, जिससे सुबह ट्रैफिक जाम लगता है, जो घंटों बना रहता है. मुंबई एयरपोर्ट से सभी फ्लाइटें बारिश के चलते 30 मिनट देरी से चल रही हैं.

मुंबई के साथ-साथ इसके उपनगर भी पानी से लबालब हो गए हैं. थाने पलगढ़ और रायगढ़ में भी भारी बरसात जारी है, जिसकी वजह से अहमदाबाद, पुणे, नासिक और गोवा से संपर्क प्रभावित हो रहे हैं.

मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों में मुंबई-कोंकण क्षेत्र में भारी बारिश की चेतावनी दी है. एहतियात के तौर पर पुलिस, एनडीआरएफ की टीम और फायर बिग्रेड को अलर्ट पर रखा गया है. डूब संभावित क्षेत्रों में अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×