ADVERTISEMENTREMOVE AD

मुंबई: चलते ऑटो रिक्शा से कूदी महिला, कहीं और ले जा रहा था चालक

महिला ने पुलिस से ऑटो चालक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई,

Published
भारत
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

मुंबई में एक बार फिर महिला सुरक्षा को लेकर सवाल खड़ा हो गया है. मुंबई के मुलुंड इलाके में एक महिला को ऑटो रिक्शा से कूदना पड़ा, जिससे उसके सिर में गहरी चोट आई है. महिला ने पुलिस से ऑटो चालक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद चालक को गिरफ्तार कर लिया गया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पुलिस ने बताया कि महिला ने चालक पर गलत तरीके से देखने और धमकाने का आरोप लगाया है.

महिला ने मुलुंड पुलिस थाने में अपनी शिकायत दर्ज करायी है. महिला 13 फरवरी की रात को ऑटो रिक्शा में सवार हो कर उत्तर-पूर्वी उपनगर के पंचरत्न क्षेत्र जा रही थी.

महिला ने कहा जब वह ऑटो में बैठी तो उसे चालक शीशे से लगातार देख रहा था और जहां उसने जाने के लिए पूछा वहां ले जाने के बजाए गलत दिशा में ऑटो रिक्शा को ले जा रहा था.

ऑटो रिक्शा से कूदी महिला

महिला ने बताया कि चालक ने जब गलत दिशा की ओर रिक्शा ले जा रहा था तो वह बहुत घबरा गई और मुलुंड दर्शन भवन के पास ऑटो रिक्शा से कूद गई. कूदने की वजह से वह सड़क के स्पीड ब्रेकर से टकरा गई और घायल हो गई. बाद में उसे लोगों ने इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया.

घटना के बाद महिला मुलुंड पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई, जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की और इलाके के सीसीटीवी कैमरे की जांच की. पुलिस ने ऑटो चालक को भी गिरफ्तार कर लिया और उसके खिलाफ आईपीसी की धारा 509 के तहत मामला दर्ज कर लिया है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×