मुंबई में एक बार फिर महिला सुरक्षा को लेकर सवाल खड़ा हो गया है. मुंबई के मुलुंड इलाके में एक महिला को ऑटो रिक्शा से कूदना पड़ा, जिससे उसके सिर में गहरी चोट आई है. महिला ने पुलिस से ऑटो चालक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद चालक को गिरफ्तार कर लिया गया.
पुलिस ने बताया कि महिला ने चालक पर गलत तरीके से देखने और धमकाने का आरोप लगाया है.
महिला ने मुलुंड पुलिस थाने में अपनी शिकायत दर्ज करायी है. महिला 13 फरवरी की रात को ऑटो रिक्शा में सवार हो कर उत्तर-पूर्वी उपनगर के पंचरत्न क्षेत्र जा रही थी.
महिला ने कहा जब वह ऑटो में बैठी तो उसे चालक शीशे से लगातार देख रहा था और जहां उसने जाने के लिए पूछा वहां ले जाने के बजाए गलत दिशा में ऑटो रिक्शा को ले जा रहा था.
ऑटो रिक्शा से कूदी महिला
महिला ने बताया कि चालक ने जब गलत दिशा की ओर रिक्शा ले जा रहा था तो वह बहुत घबरा गई और मुलुंड दर्शन भवन के पास ऑटो रिक्शा से कूद गई. कूदने की वजह से वह सड़क के स्पीड ब्रेकर से टकरा गई और घायल हो गई. बाद में उसे लोगों ने इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया.
घटना के बाद महिला मुलुंड पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई, जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की और इलाके के सीसीटीवी कैमरे की जांच की. पुलिस ने ऑटो चालक को भी गिरफ्तार कर लिया और उसके खिलाफ आईपीसी की धारा 509 के तहत मामला दर्ज कर लिया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)