ADVERTISEMENTREMOVE AD

‘मैंने अपना नाम कासिम बताया, सुनते ही उसने मार दी गोली’

इस घटना में जख्मी मुस्लिम युवक का आरोप है कि मुस्लिम होने के कारण उसे गोली मारी गई.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

बिहार के बेगूसराय जिले में एक मुस्लिम युवक को गोली मार दी गई. इस घटना में जख्मी मुस्लिम युवक का आरोप है कि मुस्लिम होने के कारण उसे गोली मारी गई. पुलिस ने कहा है FIR दर्ज है, लेकिन इस मामले में अब तक आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया गया है. पुलिस के मुताबिक, "गांव-गांव घूमकर सामान बेचने वाला फेरीवाला मोहम्मद कासिम रविवार को कुंभी गांव में सामान बेचने गया था, तभी राजीव यादव नामक एक शख्स ने उसे रोका और नाम पूछ कर उसे गोली मार दी."

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है वीडियो

इस मामले में कासिम का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें कासिम कह रहा है, "मुझे राजीव यादव ने रोका और उसने मुझसे मेरा नाम पूछा. जब मैंने उसे अपना नाम बताया तो उसने मुझ पर गोली चला दी."

कासिम वीडियो में यह कहते सुना जा रहा है कि यादव नशे में था. उन्होंने कथित तौर पर यादव को धक्का दिया और जब वह पिस्तौल में एक और गोली भरनी शुरू की तो वो भाग निकला. कासिम ने कहा कि गोली लगने से वह जख्मी हो गया, और उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

हम इनकी नजर में इंसान नहीं: ओवैसी

इस मामले का वीडियो ट्वीट कर AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि बीजेपी के शासन में लगातार मुस्लिमों को पाकिस्तान से जोड़ा जाता रहा है. उन्होंने ट्वीट किया- 'हम उनकी नजर में इंसान नहीं हैं, प्रैक्टिस के लिए टारगेट हैं'

इधर, बेगूसराय के पुलिस अधीक्षक अवकाश कुमार ने सोमवार को बताया कि मोहम्मद कासिम के बयान पर चेरिया बरियारपुर थाने में इस मामले की एक प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है, पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है. उन्होंने कहा कि आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी की जा रही है. इससे पहले गुरुग्राम में एक मुस्लिम शख्स से मारपीट की घटना सामने आई थी. आरोप लगा था कि 25 मई की रात कुछ लोगों ने एक मुस्लिम युवक से मारपीट की और टोपी उतरवाकर 'जय श्री राम' और 'भारत माता की जय' के नारे लगवाए.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×